भारत vs साउथ अफ्रीका, हरमनप्रीत कौर की टीम वनडे वर्ल्ड कप खिताब से एक कदम दूर!

भारत और साउथ अफ्रीका आज 2 नवंबर को मुंबई के डीवाय पाटिल स्टेडियम में विमेंस वनडे वर्ल्ड कप का फाइनल खेलेंगे।

भारत vs साउथ अफ्रीका, हरमनप्रीत कौर की टीम वनडे वर्ल्ड कप खिताब से एक कदम दूर!
GOOGLE

विमेंस वनडे वर्ल्ड कप का फाइनल आज 2 नवंबर को भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जाएगा। ये मैच 3:00 बजे से मुंबई के डी.वाई. पाटिल स्टेडियम में होने जा रहा है। खास बात ये है कि इस बार विमेंस वनडे वर्ल्ड कप को एक नया विनर मिलने वाला है क्योंकि फाइनल में पहुंचीं दोनों ही टीमें  भारत और साउथ अफ्रीका,कभी भी विमेंस वनडे वर्ल्ड कप का खिताब नहीं जीत पाई हैं। ऐसे में कोई भी टीम अगर ये मैच जीतेगी तो जाहिर है कि रिकॉर्ड तो बनेगा ही।

इतना ही नहीं, ये पहली बार होगा जब फाइनल्स में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की टीमें शामिल नहीं होंगी, क्योंकि हर फाइनल में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया में से कोई न कोई टीम जरूर खेलती रही है। बता दें कि विमेंस वनडे वर्ल्ड कप की ट्रॉफी 7 बार ऑस्ट्रेलिया और 4 बार इंग्लैंड अपने नाम कर चुके हैं। इस तरह कई वजहों से ये खेल खास होने वाला है।

बात करें भारत की तो भारत 2 बार (2005 और 2017 में) फाइनल में पहुंचा जरूर है, लेकिन ट्रॉफी अपने नाम नहीं कर पाया है। ऐसे में लोगों को इस बार उम्मीद है कि भारतीय विमेंस क्रिकेट टीम इस बार उन्हें निराश नहीं करेगी। फाइनल में पहुंचने के लिए भारत ने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराया।

वहीं बात करें साउथ अफ्रीका की तो पहली बार साउथ अफ्रीका फाइनल्स में खेलने वाली है। फाइनल्स में पहुंचने के लिए साउथ अफ्रीका ने 3 विकेट से इंग्लैंड को हराया है। अब देखना दिलचस्प होगा कि इस बार की विमेंस वनडे वर्ल्ड कप ट्रॉफी कौन अपने नाम करता है।