शिक्षक दिवस पर CM मोहन यादव का तोहफा, शिक्षकों को मिलेगा चौथा वेतनमान

शिक्षक दिवस पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने 1.50 लाख शिक्षकों को चौथा क्रमोन्नति वेतनमान देने का ऐलान किया।

शिक्षक दिवस पर CM मोहन यादव का तोहफा, शिक्षकों को मिलेगा चौथा वेतनमान
GOOGLE

शिक्षक दिवस के अवसर पर 5 सितम्बर को प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भोपाल में राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह प्रदेश के शिक्षकों को चौथा क्रमोन्नति वेतनमान देने का ऐलान किया। कार्यक्रम में उन्होंने कहा की इसका लाभ प्रदेश के 1.50 लाख पात्र शिक्षकों को मिलेगा। जिसके लिए सरकार 117 करोड़ रुपए का व्यय वहन करेगी।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रदेश के छात्र छात्रों की तारीफ करते हुए कहा की-

"आज मध्यप्रदेश बोर्ड के बच्चे CBSE बोर्ड के बच्चों को भी चुनौती देने के लिओए तैयार है. MPPSC हो या कोई भी एग्जाम हो हमारे बोर्ड के बच्चे परचम लहराते दिख रहे है". 

उन्होंने सरकारी स्कूल के शिक्षकों और प्राध्यापकों के बारें में कहा की- आज हमारे राज्य के सरकारी शिक्षक और प्राध्यापक सबसे मुकाबला कर रहे है सरकार को भी आप पर गर्व है. 

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने  55 लाख विद्यार्थियों को यूनिफार्म खरीदने के लिए ₹330 करोड़ दिए. 

ये भी पढ़ें:- सीएम मोहन यादव ने कांग्रेस पर लगाया हिंदुत्व विरोधी होने का आरोप, उमंग सिंघार के बयान को बताया शर्मनाक