महानवमी पर देवगन फैमिली का सरप्राइज, प्रोडक्शन हाउस को मिला नया नाम

काजोल और अजय देवगन ने नवरात्रि के मौके पर अपने प्रोडक्शन हाउस का नाम बदलकर 'देवगन सिनेक्स' रख दिया.

महानवमी पर देवगन फैमिली का सरप्राइज, प्रोडक्शन हाउस को मिला नया नाम
GOOGLE

इस साल भी काजोल और उनके परिवार ने धूमधाम से नवरात्रि मनाई। हर साल काजोल और रानी मुखर्जी का परिवार पंडाल का आयोजन करता है। इस बार भी प्रियंका चोपड़ा से लेकर आलिया भट्ट तक कई सेलिब्रिटी पंडाल में मां दुर्गा के दर्शन के लिए पहुंचे।

View this post on Instagram

A post shared by Kajol Devgan (@kajol)


इसी दौरान काजोल और अजय देवगन ने एक बड़ी घोषणा की। उन्होंने अपने प्रोडक्शन हाउस का नाम बदल दिया है और इसका नया लोगो भी लॉन्च किया है। महानवमी के दिन उन्होंने यह घोषणा की।

बॉलीवुड के मुखर्जी परिवार ने मुंबई के जुहू ग्राउंड में आइकॉनिक नॉर्थ बॉम्बे सार्वजनिन दुर्गा पूजा पंडाल का आयोजन किया। इस दौरान आम लोगों से लेकर कई सेलिब्रिटीज का जमावड़ा लगा रहा।

नवरात्रि की महानवमी पर अजय देवगन और काजोल पूरे परिवार के साथ पंडाल पहुंचे और महाआरती की। इस दौरान सभी पारंपरिक (एथनिक) परिधान में नजर आए।

महाआरती के बाद, देवगन फैमिली ने अपने प्रोडक्शन हाउस का नया नाम लॉन्च किया। उन्होंने अपने प्रोडक्शन हाउस NY सिनेमा का नाम बदलकर 'देवगन सिनेक्स' रख दिया। पोस्टर के साथ पंडाल में परिवार ने इसका नया लोगो भी रिलीज किया।NY सिनेमा का नाम उनके बच्चों के नाम पर रखा गया था — जिसमें N का मतलब नीसा और Y का मतलब युग था।

वहीं, एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा- "सिनेमा के लिए वही प्यार, एक नए नाम के साथ — पेश है देवगन सिनेक्स।"