दोबारा प्यार को लेकर तैयार धनश्री, चहल के रिश्ते और रणबीर से जुड़ा खुलासा!
डांसर और कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा इन दिनों फिर से चर्चा में हैं। युजवेंद्र चहल से तलाक के बाद अब वो अपनी जिंदगी में आगे बढ़ चुकी हैं। फराह खान के व्लॉग में उन्होंने दोबारा प्यार को लेकर अपनी सोच, रणबीर कपूर के साथ डेंटल एक्सपीरियंस और चहल से अब भी बने टच के बारे में खुलकर बात की।
डांसर और कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी चर्चा में हैं। क्रिकेटर युजवेंद्र चहल से तलाक के बाद अब धनश्री अपनी जिंदगी में आगे बढ़ चुकी हैं और अपने करियर पर ध्यान दे रही हैं। जल्द ही वो एक रियलिटी शो में नजर आएंगी।
View this post on Instagram
फराह खान पहुंचीं धनश्री के घर
हाल ही में फिल्म डायरेक्टर फराह खान, धनश्री वर्मा के मुंबई वाले घर पहुंचीं। फराह ने अपने व्लॉग में धनश्री का खूबसूरत घर दिखाया, जिसमें एक स्टाइलिश बार और आर्टिस्टिक टच वाला लिविंग रूम भी है। घर की दीवारों पर लगी कई पेंटिंग्स ने सभी का ध्यान खींचा। जब फराह ने पूछा, तो धनश्री ने बताया कि ये सारी पेंटिंग्स उनकी दादी ने बनाई हैं।
यह भी पढ़ें- ‘जी ले जरा’ की कास्ट पर फरहान ने दिया बड़ा अपडेट! प्रियंका, कैटरीना पर..
"लव बर्ड्स" देखकर किया प्यार का जिक्र
व्लॉग में मस्ती के दौरान फराह की नजर एक पेंटिंग पर गई जिसमें दो पक्षी एक डाल पर बैठे हैं। फराह ने कहा, "ये मेरी फेवरेट है।" इस पर धनश्री ने मुस्कुराते हुए कहा, "लव बर्ड्स... मैं मैनिफेस्ट कर रही हूं।"
फराह ने हैरानी जताई और बोलीं, "फिर से? तुम बहुत ब्रेव हो!" दोनों हंसते हुए इस बात को आगे बढ़ा देती हैं।
"प्यार प्लान नहीं किया जाता" - धनश्री
वहीँ जब एक इंटरव्यू में जब धनश्री से दोबारा प्यार के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा, "प्यार कोई प्लान करने वाली चीज नहीं है। आप ये तय नहीं कर सकते कि कब आपको फिर से प्यार होगा। मेरे लिए सबसे जरूरी है कि मैं अपने करियर और फोकस पर ध्यान दूं।"

तलाक के बाद भी चहल से टच में हैं
धनश्री ने बताया कि अब उनके और युजवेंद्र चहल के बीच सब कुछ सेटल हो चुका है। उन्होंने कहा,"हम अब भी मैसेज पर टच में रहते हैं। वो मुझे ‘मां’ बुलाते थे, बहुत स्वीट हैं।"
यह भी पढ़ें- Baahubali The Epic का Teaser छाया! इस दिन रिलीज होगी फिल्म
रणबीर कपूर का किया है दांतों का इलाज
डांसिंग करियर से पहले धनश्री एक प्रोफेशनल डेंटिस्ट रह चुकी हैं जिसके बारे में उन्होंने फराह खान के व्लॉग में बताया है। उनके मुंबई के बांद्रा और लोखंडवाला में दो क्लिनिक भी हैं। फराह के व्लॉग में धनश्री ने खुलासा किया कि उन्होंने रणबीर कपूर के दांतों का भी इलाज किया है।

इस पर फराह ने मजाक करते हुए पूछा, "तुमने तो रणबीर का अंदर से सब देख लिया!" धनश्री ने हंसते हुए कहा, "हां, लेकिन वो मेरा प्रोफेशन था। और उनके माउथ की हाइजीन काफी अच्छी थी।"
Saba Rasool 
