राहुल की जर्मनी यात्रा पर बवाल: प्रियंका गांधी का बीजेपी को जवाब

नई दिल्ली: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की जर्मनी यात्रा को लेकर बवाल मचा हुआ है. बीजेपी ने इस यात्रा पर सवाल उठाते हुए कांग्रेस और राहुल गांधी पर निशाना साधा है.

राहुल की जर्मनी यात्रा पर बवाल: प्रियंका गांधी का बीजेपी को जवाब

नई दिल्ली: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की जर्मनी यात्रा को लेकर बवाल मचा हुआ है. बीजेपी ने इस यात्रा पर सवाल उठाते हुए कांग्रेस और राहुल गांधी पर निशाना साधा है. वहीं अब कांग्रेस नेता और राहुल गांधी की बहन ने पलटवार करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी तो अपना आधा कामकाजी वक्त विदेश में ही गुजारते हैं. तो केवल राहुल पर ही सवाल क्यों उठ रहे हैं.

बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया कि एक बार फिर विदेश नायक वही कर रहे हैं जो वह सबसे अच्छा करते हैं। विदेश दौरे पर जा रहे हैं। संसद 19 दिसंबर तक चलेगी, लेकिन खबरों के मुताबिक राहुल गांधी 15-20 दिसंबर तक जर्मनी का दौरा करेंगे। उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि राहुल गांधी ने ‘एलओपी’ यानी ‘लीडर ऑफ पर्यटन’ हैं.

बीजेपी की ओर से संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान राहुल गांधी की इस यात्रा पर सवाल खड़े करने पर प्रियंका गांधी ने संसद परिसर में संवाददाताओं से कहा कि, मोदी जी अपना लगभग आधा कामकाजी समय देश से बाहर बिताते हैं तो वे (बीजेपी) नेता प्रतिपक्ष की यात्रा पर सवाल क्यों उठा रहे हैं ?

लोकसभा में विपक्ष के उपनेता गौरव गोगोई ने कहा कि बीजेपी और पीएम नरेंद्र मोदी के पास राहुल गांधी के चुनावी अनियमितताओं से जुड़े सवालों का कोई जवाब नहीं है. इसलिए उन्हें बदनाम कर रहे हैं. वहीं कांग्रेस सांसद नाना पाटोले ने कहा कि राहुल गांधी सबको बताएंगे कि वह जर्मनी क्यों जा रहे हैं. बीजेपी चाहती है कि राहुल गांधी भारत छोड़ दें क्योंकि वे उनसे डरते हैं.

बता दें कि नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी 15 से 20 दिसंबर तक जर्मनी का दौरा करेंगे, जहां वह भारतीय प्रवासियों के साथ बातचीत करेंगे और जर्मन सरकार के कुछ मंत्रियों से भी मुलाकात करेंगे.