CG Conversion Case : प्रिंसिपल धर्मांतरण के लिए छात्रा पर बना रही थी दबाव, हिन्दू संगठनों में आक्रोश
जशपुर जिले के कुनकुरी में एक छात्रा ने होली क्रॉस नर्सिंग कॉलेज कॉलेज पर गंभीर आरोप लगाए हैं। 21 साल की लड़की होली क्रॉस नर्सिंग कॉलेज की फाइनल ईयर की छात्रा है। उसका कहना है कि, प्रिंसिपल सिस्टर विंसी जोसेफ ने उस पर नन बनने का दबाव डाला।

जशपुर. जिले के कुनकुरी में मतांतरण का एक बड़ा मामला उजागर हुआ है, जहां मिशनरी संस्था की तरफ से संचालित किये जा रहे होली क्रॉस नर्सिंग कॉलेज की फाइनल ईयर की छात्रा ने प्रिंसिपल पर दबाव बनाने का आरोप लगाया है। छात्रा ने इसकी शिकायत कलेक्टर रोहित व्यास और एसएसपी शशि मोहन सिंह से की है। प्रशासन ने इस मामले की जांच के लिए टीम का गठन किया है।
धर्मांतरण के लिए बनाया दबाव
जशपुर जिले के कुनकुरी में एक छात्रा ने होली क्रॉस नर्सिंग कॉलेज कॉलेज पर गंभीर आरोप लगाए हैं। 21 साल की लड़की होली क्रॉस नर्सिंग कॉलेज की फाइनल ईयर की छात्रा है। उसका कहना है कि, प्रिंसिपल सिस्टर विंसी जोसेफ ने उस पर नन बनने का दबाव डाला। पीड़िता के मुताबिक, सिस्टर विंसी ने उसे विदेश में नौकरी और अच्छे वेतन का प्रलोभन भी दिया। मना करने पर प्रताड़ित कर एक साल पहले उसे छात्रावास से निकाल दिया गया। हालांकि प्रिंसिपल ने इन आरोपों निराधार बताया है।
हिन्दू संगठनों में आक्रोश
छात्रा ने इस उत्पीड़न के खिलाफ जशपुर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा और कॉलेज प्रशासन के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। छात्रा ने कलेक्टर और एसपी से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है। मामले में प्रिंसिपल ने छात्रा के लगाए सभी आरोपों को गलत बताया है। इस मामले को लेकर हिंदू संगठनो में आक्रोश है विश्व हिंदू परिषद के जिला प्रमुख करनैल सिंह सिंह ने गरीब हिन्दू लड़की को नन बनाने धर्म परिवर्तन करने के लिए प्रताड़ित करने के मामले में तत्काल कार्रवाई कर संस्था को बंद कर दोषियो पर कार्रवाई की मांग की है।