'होमबाउंड' ऑस्कर अवॉर्ड की रेस में, बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म कैटेगरी में टॉप 15 में शामिल

डायरेक्टर नीरज घेवान की फिल्म होमबाउंड को 98वें ऑस्कर अवॉर्ड्स में बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म कैटेगरी की टॉप 15 शॉर्टलिस्ट फिल्मों में जगह मिली है।

'होमबाउंड' ऑस्कर अवॉर्ड की रेस में, बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म कैटेगरी में टॉप 15 में शामिल
Homebound In Oscar

डायरेक्टर नीरज घेवान की 'होमबाउंड' ऑस्कर अवॉर्ड की रेस में शामिल हो गई है। इस फिल्म ने  बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म कैटेगरी की टॉप 15 में जगह बनाई है। होमबाउंड के ऑस्कर शॉर्टलिस्ट में पहुंचने की जानकारी धर्मा मूवीज के ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल पर दी गई। फिल्म के प्रोड्यूसर्स में से एक करण जौहर ने इस उपलब्धि पर खुशी जताते हुए डायरेक्टर नीरज घेवान का धन्यवाद किया। 

बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म कैटेगरी की टॉप 15 लिस्ट

  1. इंडिया की होमबाउंड 
  2. अर्जेंटीना की बेलेन
  3. ब्राजील की द सीक्रेट एजेंट
  4. फ्रांस की इट वॉज जस्ट एन एक्सीडेंट
  5. जर्मनी की साउंड ऑफ फॉलिंग
  6. इराक की द प्रेसिडेंट्स केक
  7. जापान की कोकुहो
  8. जॉर्डन की ऑल दैट्स लेफ्ट ऑफ यू
  9. नॉर्वे की सेंटिमेंटल वैल्यूज
  10. लिस्तीन की पैलेस्टाइन 36
  11. साउथ कोरिया की नो अदर चॉइस
  12. स्पेन की सिरात
  13. स्विट्जरलैंड की लेट शिफ्ट
  14. ताइवान की लेफ्ट हैंडेड गर्ल
  15. ट्यूनीशिया की द वॉइस ऑफ हिंद रजब 

होमबाउंड को टॉप 15 शॉर्टलिस्ट फिल्मों में जगह मिली

फिल्म होमबाउंड को 98वें अकादमी अवॉर्ड्स में बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म कैटेगरी की टॉप 15 शॉर्टलिस्ट फिल्मों में जगह मिली है। अकादमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज ने 16 दिसंबर को 12 कैटेगरी की शॉर्टलिस्ट शेयर की। वहीं इंटरनेशनल फीचर फिल्म कैटेगरी में कुल 15 फिल्मों को चुना गया है। इनमें से आगे चलकर सिर्फ 5 फिल्मों को फाइनल नॉमिनेशन मिलेगा। इन नॉमिनेशंस की घोषणा 22 जनवरी 2026 को की जाएगी। इसके बाद ऑस्कर अवॉर्ड्स का इवेंट 15 मार्च 2026 को होगा।

फिल्म में ईशान खट्टर, विशाल जेठवा और जान्हवी कपूर

पत्रकार बशारत पीर के लेख टेकिंग अमृत होम से प्रेरित होमबाउंड कई फिल्म फेस्टिवल और अवॉर्ड इवेंट्स में तारीफ मिली है। इसे करण जौहर, आदर पूनावाला, अपूर्वा मेहता और सोमन मिश्रा ने प्रोड्यूस किया है। इस फिल्म में ईशान खट्टर, विशाल जेठवा और जान्हवी कपूर मुख्य भूमिकाओं में हैं। फिल्म की कहानी बचपन के दोस्त शोएब और चंदन के इर्द-गिर्द घूमती है। दोनों का ही सपना पुलिस फोर्स जॉइन करने का होता है और यही सपना उनकी जिंदगी की दिशा तय करता है। दोस्ती, जिम्मेदारी और आज के युवाओं पर पड़ने वाले दबाव को दिखाती ये फिल्म 21 नवंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी। होमबाउंड का वर्ल्ड प्रीमियर कान्स फिल्म फेस्टिवल में हुआ था। इसके बाद इसे टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में भी दिखाया गया।