Closing Bell:सेंसेक्स 120 अंक टूटा, निफ्टी 25,819 पर बंद
17 दिसंबर को शेयर बाजार लाल निशान पर बंद हुआ, जहां सेंसेक्स 120 अंक गिरकर 84,560 और निफ्टी 42 अंक फिसलकर 25,819 पर बंद हुआ।
17 दिसंबर को शेयर बाजार गिरावट के साथ लाल निशान पर बंद हुआ। सेंसेक्स में 120 अंकों की गिरावट हुई और यह 84,560 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी भी 42 अंकों की गिरावट के साथ 25,819 पर बंद हुआ।
The BSE Sensex figure for 17 Dec, 2025 10:30 AM is 84,559.65
— Sensex India (@bse_sensex) December 17, 2025
आज मीडिया, रियल्टी और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स के शेयरों में गिरावट रही, वहीं PSU बैंकों में 1.5% की तेजी देखी गई।

Share Market Update: सेंसेक्स में हल्की गिरावट, निफ्टी सपाट, ऑटो-IT शेयरों में तेजी
17 दिसंबर बुधवार को शेयर बाजार सपाट कारोबार कर रहा है। आज सेंसेक्स 0.08% की गिरावट के साथ 84,614.56 पर, जबकि निफ्टी 25,850 पर कारोबार कर रहा है। आज Shriram Finance, SBI और Hindalco के साथ ऑटो, IT और एनर्जी सेक्टर के शेयरों में थोड़ी तेजी है...पूरी खबर पढ़ें

