कौन हैं कार्तिक शर्मा, जिनके ऊपर CSK ने लुटा दिया इतना पैसा. क्यों होती है धोनी से तुलना?
कार्तिक का नाम अनकैप्ड विकेटकीपर्स में था. बिड़िंग की शुरूआत मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स ने की. इसके बाद KKR फिर CSK की एंट्री हुई और सनराइजर्स हैदराबाद के साथ जबरदस्त बिंडिंग हुई.
IPL Auction 2026 में कई अनकैप्ड प्लेयर की किस्मत बदली है. उन्हीं में एक है कार्तिक शर्मा जो राजस्थान में विकेटकीपर बल्लेबाज हैं, जो चेन्नई सुपर किंग्स जर्सी में खेलते हुए नजर आएंगे. चेन्नई आमतौर पर ऑक्शन में कंजूसी दिखाती है. लेकिन इसी चेन्नई ने कार्तिक के लिए 14 करोड़ 20 लाख खर्च कर दिये. इतना ही नहीं CSK ने इस बार एक और अनकैप्ड प्लेयर पर दिल खोलकर पैसे लुटाए, इन्हें भी CSK ने 14 करोड़ 20 लाख में खरीदा. जबकी दोनों खिलाड़ियों की बेस प्राइज सिर्फ 30 लाख थी.
कार्तिक के लिए 5 टीमों ने लगाई बोली
कार्तिक का नाम अनैकप्ड विकेटकीपर्स की लिस्ट में था. कार्तिक के लिए बिड़िंग की शुरूआत मुबई इंडियंस ओर लखनऊ सुपर जायंटस ने की. इसके बाद केकेआर फिर चेन्नई सुपर किंग्स शामिल हुए. आखिर में चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच जबरदस्त बिडिंग वॉर देखने को मिली. आखिरकार कार्तिक भी उसी टीम में शामिल हुए. कार्तिक पहले भी चेन्नई सुपर किंग्स के लिए ट्रेनिंग कर चुके हैं. अब सवाल यह है कि कांजूस चेन्नई ने इस अनकैप्ड खिलाड़ी पर इतने रुपए क्यों लुटा दिए. इसकी वजह है कार्तिक की पावर हिटिंग.
A priceless moment for #KartikSharma!
— Star Sports (@StarSportsIndia) December 16, 2025
The joint-most expensive uncapped player in the #TATAIPL reacts after joining #CSK. #TATAIPLAuction 2026 pic.twitter.com/cJ4tkn9jIz
कार्तिक शर्मा इतने खास क्यों हैं?
कार्तिक शर्मा सिर्फ 19 साल के हैं. वो पावर हिटिंग बड़े-बड़े छक्के के लिए जाने जाते हैं. कार्तिक ने अब तक घरेलू क्रिकेट में 12 टी20 मैच खेले हैं. इसमें उन्होंने 164 के स्ट्राइक रेट से 334 रन बनाए थे. सबसे खास बात यह है कि इस दौरान उन्होंने 28 छक्के लगाए हैं. कार्तिक की इस हिटिंग ने राजस्थान की बल्लेबाजी को डेप्थ दिया है. इस टीम को नॉकआउट में पहुंचाने में कार्तिक की भुमिका खास रही. अश्विन से लेकर केविन पीटरसन उनकी पावर हिटिंग के दीवाने हैं. लेकिन, सवाल तो ये है कि क्या महेंद्र सिंह धोनी उनमें अपनी छवि देख रहे हैं?
कार्तिक को जेएसडब्ल्यू स्पॉन्सर करता है. यह वही ग्रुप है जो की नीरज चोपड़ा जैसे कई टॉप एथलीट्स को स्पॉन्सर करता है. IPL में भी जेएसडब्ल्यू की अपनी टीम है. उनके पास दिल्ली कैपिटल्स का मालिकाना हक है. हालांकि, कार्तिक चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा होंगे. जम्मू और कश्मीर के तेज गेंदबाज आकिब नबी दार को भी दिल्ली कैपिटल्स ने 8.40 करोड़ रुपये में खरीदा. दार की शुरुआती कीमत भी 30 लाख रुपये थी. इस छोटी नीलामी में कुल 359 खिलाड़ी ( 246 भारतीय और 113 विदेशी खिलाड़ी) शामिल थे. इनमें 10 फ्रेंचाइजी अधिकतम 77 खिलाड़ियों के लिए बोली लगा रही हैं, जिनमें से 31 स्थान विदेशी खिलाड़ियों के लिए है.
shivendra 
