मंडीदीप में अतिक्रमण पर चला बुलडोजर.. प्रशासन के सामने नहीं चली नेतागिरी
भोपाल से लगे औद्योगिक क्षेत्र मंडीदीप के मुख्य बाजार और स्टेशन रोड क्षेत्र में प्रशासन ने अतिक्रमण पर बुलडोजर चलाया. नगर पालिका की टीम ने पुलिस बल की मौजूदगी में सड़क और सार्वजनिक स्थानों से अवैध कब्जे को हटाया.
रायसेन: राजधानी भोपाल से लगे औद्योगिक क्षेत्र मंडीदीप के मुख्य बाजार और स्टेशन रोड क्षेत्र में प्रशासन ने अतिक्रमण पर बुलडोजर चलाया. नगर पालिका की टीम ने पुलिस बल की मौजूदगी में सड़क और सार्वजनिक स्थानों से अवैध कब्जे को हटाया. बता दें कि लंबे समय से अतिक्रमण को लेकर क्षेत्रवासियों में भारी गुस्सा देखने को मिल रहा था.
मंडीदीप पुलिस और नगर पालिका सीएमओ प्रशांत जैन के संयुक्त नेतृत्व में पुलिस बल की मौजूदगी में अवैध अतिक्रमण पर बुलडोज़र चलाया गया. कार्रवाई के दौरान प्रशासन की टीम को विरोध का भी सामना करना पड़ा, लेकिन प्रशासन का कहना है कि इस कदम से क्षेत्र में बार-बार होने वाले यातायात अवरोध से राहत मिलेगी.
प्रशासन ने साफ संकेत दिए हैं कि नगर की सड़कों और सार्वजनिक स्थानों पर अवैध कब्जे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे और आगे भी ऐसी कार्रवाई लगातार जारी रहेगी. इस कार्रवाई में किसी भी रसूद नेता की रसूदी नहीं चलेगी.
pushpendra 
