इंदौर: चाइनीस मांजे पर कसा पुलिस का शिकंजा, 3 अलग-अलग थाना क्षेत्र में की कार्रवाई
जानलेवा बन चुके चाइनीस मांजे पर पुलिस का शिकंजा लगातार कसता जा रहा है। इसी कड़ी में इंदौर पुलिस ने तीन अलग-अलग थाना क्षेत्रों में चाइनीस मांजे को लेकर बड़ी कार्रवाई की है।
इंदौर। शहर में जानलेवा बन चुके चाइनीस मांजे पर पुलिस का शिकंजा लगातार कसता जा रहा है। त्योहारों और पतंगबाजी के दौरान लोगों की जान लेने वाली इस खतरनाक डोर को लेकर इंदौर पुलिस अब आर-पार के मूड में दिखाई दे रही है।
चाइनीस मांजे को बेचने वालों से लेकर इस्तेमाल और भंडारण करने वालों तक पर सख्त कार्रवाई की जा रही है। कई थाना क्षेत्रों में पहले ही दर्जनों लोगों पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई हो चुकी है। वहीं अब जिला बदर जैसी कड़ी कार्रवाई भी की जा रही है।
3 अलग-अलग थाना क्षेत्र में की पुलिस ने कार्रवाई
चाइनीस मंजे के खिलाफ इंदौर पुलिस ने तीन अलग-अलग थाना क्षेत्र में कार्रवाई की है। इसमें तुकोगंज थाना पुलिस ने पहले से पकड़े गए आरोपी गणेश जायसवाल के खिलाफ जिला बदर की कार्रवाई की है।

वहीं, हाल ही में चाइनीस मांजे की चपेट में आकर जान गंवाने वाले गुलशन नामक युवक की मौत के मामले में कनाडिया थाना पुलिस ने भी बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने इस मामले में बीएनएस की धारा 106 के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।

इधर खजराना थाना पुलिस ने भी कार्रवाई करते हुए मोहन कुशवाह नामक आरोपी को चाइनीस मांजे के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से खतरनाक चाइनीस मांजा बरामद किया गया है, जिसे जब्त कर लिया गया है। इन कार्रवाई से इंदौर पुलिस का साफ संदेश है कि चाइनीस मांजा बेचने या इस्तेमाल करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। यह सिर्फ कानून का उल्लंघन नहीं, बल्कि लोगों की जान से खिलवाड़ भी है।
Varsha Shrivastava 
