MP: नेशनल हेराल्ड मनी लॉन्ड्रिंग मामले में कांग्रेस का हल्ला बोल, पुलिस ने कार्यकर्ताओं पर चलाया वॉटर कैनन
नेशनल हेराल्ड मनी लॉन्ड्रिंग मामले को लेकर फैसले के बाद राजधानी भोपाल में बुधवार को बीजेपी कार्यालय का घेराव करने निकले कांग्रेस कार्यकर्ताओं की पुलिस से झड़प हो गई।
भोपाल। राजधानी में कांग्रेस पार्टी ने नेशनल हेराल्ड मनी लॉन्ड्रिंग मामले को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। दरअसल, नेशनल हेराल्ड केस में दिल्ली की राउज एवेन्यू जिला न्यायालय ने ED की चार्जशीट पर संज्ञान लेने से इनकार किया है।

इससे कांग्रेस नेतृत्व को बड़ी राहत मिली है। वहीं, इस फैसले के बाद भोपाल में कांग्रेसी बुधवार को बीजेपी कार्यालय का घेराव करने निकले थे। इस प्रदर्शन में बड़ी संख्या में महिला कांग्रेस कार्यकर्ता भी शामिल हुईं।
पुलिस से झड़प, वॉटर कैनन भी चला
नेशनल हेराल्ड मामले में बीजेपी कार्यालय का घेराव करने निकले कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पुलिस ने बैरिकेडिंग कर बीच रास्ते में रोक दिया।

बैरिकेडिंग पर चढ़ रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए पुलिस ने वॉटर कैनन का भी प्रयोग किया। इस दौरान कई कार्यकर्ता वॉटर कैनन के प्रेशर से सड़क पर गिरकर चोटिल हुए।

मौके पर जीतू पटवारी और भोपाल के कांग्रेस कार्यकर्ताओं की पुलिस से बहस भी हुई। इसके बाद पुलिस धक्का-मुक्की कर कार्यकर्ताओं को बसों में बैठाकर ले गई।

इस दौरान पीसीसी चीफ पटवारी के इशारे में कांग्रेसियों ने पुलिस की बस का घेराव कर दिया।

Varsha Shrivastava 
