अहमदाबाद हादसे की जांच में नया खुलासा! वॉल स्ट्रीट ने खोले राज

वॉल स्ट्रीट ने अपनी रिपोर्ट में ये दावा किया है की अहमदाबाद प्लेन क्रैश में इंजनों के फ्यूल स्विच बंद थे. एक्सपर्ट्स का मानना है की हो सकता है की पायलट ने यह कदम इमरजेंसी में उठाया, जिससे इंजन फेल हो गया।

अहमदाबाद हादसे की जांच में नया खुलासा! वॉल स्ट्रीट ने खोले राज

अहमदाबाद प्लेन क्रैश की शुरुआती जांच में अभी तक बोइंग 787 ड्रीमलाइनर विमान में कोई तकनीकी खराबी होने की बात सामने नहीं आई है। वॉल स्ट्रीट ने अपनी रिपोर्ट में यह दावा किया है।  वॉल स्ट्रीट के मुताबिक, प्लेन के दोनों इंजनों में फ्यूल सप्लाई कंट्रोल करने वाले स्विच बंद कर दिए गए थे, जिससे टेकऑफ के तुरंत बाद इंजन में ताकत (थ्रस्ट) खत्म हो गई। पायलट आमतौर पर इन स्विच का इस्तेमाल इंजन चालू करने, बंद करने या किसी आपात स्थिति में रीसेट करने के लिए करते हैं। हालांकि, इस रिपोर्ट में यह नहीं बताया गया कि दोनों इंजनों में फ्यूल सप्लाई कंट्रोल करने वाले स्विच बंद करने की जरूरत पायलट को क्यों पड़ी? 

दूसरी ओर हादसे की प्राइमरी जांच रिपोर्ट आज सार्वजनिक हो सकती है। मामले की जांच एयरक्राफ्ट एक्सीडेंट इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो द्वारा की जा रही है। नियमों के मुताबिक, हादसे के 30 दिनों के भीतर रिपोर्ट अपलोड करनी होती है। गौरतलब है कि 12 जून को अहमदाबाद से लंदन जा रही फ्लाइट एआई-171 टेकऑफ के कुछ ही देर बाद एक मेडिकल हॉस्टल की इमारत से टकरा गई थी। इसमें 270 लोगों की मौत हो गई थी, जिनमें 241 यात्री और क्रू मेंबर शामिल थे। सिर्फ एक यात्री इस हादसे में जिंदा बचा है।

ब्लैक बॉक्स डेटा ने दिखाया संदिग्ध मूवमेंट
अमेरिका की एविएशन वेबसाइट दि एयर कंट्रोल की रिपोर्ट के मुताबिक, ब्लैक बॉक्स के शुरुआती डेटा में दोनों इंजन के फ्यूल स्विच के मूवमेंट की जानकारी सामने आई है। अभी यह साफ नहीं है कि यह मूवमेंट पायलट की गलती से हुआ, तकनीकी खराबी के कारण या किसी और वजह से हुआ है। ड्रीमलाइनर विमान के दोनों इंजनों में रन और कटऑफ नाम के दो पोजिशन होते हैं। 

एक्सपर्ट बोले- पायलट ने इमरजेंसी में ही फ्यूल स्विच दबाया
एविएशन एक्सपर्ट कैप्टन राकेश राय के मुताबिक, कोई भी पायलट विमान में आकर फ्यूल स्विच से खेल नहीं करता। अगर ऐसा किया गया, तो जरूर कोई तकनीकी दिक्कत हुई होगी। उन्होंने उस मानक प्रक्रिया का हवाला दिया, जिसमें बताया गया है कि डुअल इंजन फेल होने पर पायलट को तुरंत रिएक्ट करना होता है। दोनों स्विच को चालू-बंद कर इंजन को रीसेट किया जाता है। अगर पायलट को दोनों स्विच बंद करने पड़े तो इसका मतलब यही है कि विमान में खराबी थी।