राजस्थान के हनुमानगढ़ में एथेनॉल फैक्ट्री लगाने के विरोध में भड़के किसान
राजस्थान के हनुमानगढ़ में एथेनॉल फैक्ट्री लगाने के विरोध में भड़के किसान, विधायक का सिर फूटा, इंटरनेट बंद, 14 गाड़ियां फूंकीं, लाठीचार्ज-पथराव
हनुमानगढ़ में एथेनॉल फैक्ट्री लगाने को लेकर हो रहे विरोध-प्रदर्शन काफी तनावपूर्ण हो गया। कांग्रेस नेताओं और किसानों ने चेतावनी दी कि मांग पूरी नहीं होने तक आंदोलन जारी रहेगा। 10 दिसंबर को हुए बवाल के बाद इलाके में तनाव का माहौल है। पुलिस के 700 से ज्यादा जवान विरोध-प्रदर्शन वाली जगह तैनात हैं। 11 दिसंबर सुबह से ही किसान प्रदर्शन स्थल के पास के गुरुद्वारे में पहुंचना शुरू हो गए। जिले के टिब्बी क्षेत्र में इंटरनेट सेवा पूरी तरह से बंद है।
10 दिसंबर को किसानों ने जिले के राठीखेड़ा गांव में निर्माणाधीन ड्यून एथेनॉल प्राइवेट लिमिटेड फैक्ट्री की दीवार तोड़ दी। इसके बाद भड़की हिंसा में जमकर आगजनी-पत्थरबाजी हुई। लाठीचार्ज और आंसू गैस के गोले दागने से गुस्साए किसानों ने 14 गाड़ियों को फूंक दिया। कांग्रेस विधायक अभिमन्यु पूनिया को भी लाठीचार्ज में सिर पर चोट लगी। हिंसा में 50 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। तनाव के चलते एरिया में स्कूल-कॉलेज और इंटरनेट बंद रहे

फैक्ट्री की दीवार तोड़ने से पहले किसानों ने महापंचायत भी की।

10 दिसंबर को भड़की हिंसा के दौरान सैकड़ों की संख्या में किसान फैक्ट्री के पास जमा थे।
जानिए- क्या है हंगामे की वजह और पूरा मामला?
एथेनॉल प्लांट का निर्माण: चंडीगढ़ में रजिस्टर्ड ड्यून इथेनॉल प्राइवेट लिमिटेड कंपनी राठीखेड़ा में 40 मेगावाट का अनाज आधारित एथेनॉल प्लांट लगा रही है। कंपनी का दावा है कि यह प्लांट केंद्र के एथेनॉल ब्लेंडेड पेट्रोल (EBP) प्रोग्राम को सपोर्ट करेगा।
कंपनी का एनवायर्नमेंट क्लियरेंस पेंडिंग: कंपनी को प्लांट के लिए जरूरी एनवायर्नमेंट क्लियरेंस नहीं मिला है। इसका आवेदन 2022 से पेंडिंग है। बिना पर्यावरण मंजूरी के निर्माण कार्य होने से इलाके के किसान विरोध में हैं।
विरोध में फैक्ट्री की दीवार तोड़ी: बुधवार दोपहर किसानों ने टिब्बी एसडीएम ऑफिस के सामने बड़ी सभा की। शाम करीब 4 बजे सैकड़ों किसान ट्रैक्टर लेकर फैक्ट्री साइट पर पहुंच गए। दीवार तोड़ दी गई और पुलिस से झड़प शुरू हो गई।
अब देखिए- 10 दिसंबर को हुई आगजनी-पथराव के PHOTOS...

प्रदर्शनकारी किसानों ने फैक्ट्री में खड़ी गाड़ियों को फूंक दिया।

आगजनी के बीच प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले भी दागे।

पुलिस की ओर से लगाए गए बैरिकेड्स को तोड़कर किसान आगे बढ़ गए।

संगरिया विधायक अभिमन्यु पूनिया भी लाठीचार्ज में घायल हो गए। उनके सिर पर 3 टांके लगे हैं उन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया है।

