ISIS के तीन आतंकी गिरफ्तार, गुजरात ATS ने किया गिरफ्तार, अलग-अलग जगहों पर हमले की बना रहे थे प्लानिंग
गुजरात ATS ने आतंकी गतिविधियों में शामिल तीन लोगों को अहमदाबाद के अडालज से गिरफ्तार किया है. ATS टीम पिछले कुछ दिनों से इन पर नजर रख रही थी.
गुजरात ATS ने आतंकी गतिविधियों में शामिल तीन लोगों को अहमदाबाद के अडालज से गिरफ्तार किया है. ATS टीम पिछले कुछ दिनों से इन पर नजर रख रही थी. पुख्ता जानकारी मिलने के बाद एटीएस ने रविवार सुबह तीनों को गिरफ्तार कर लिया है. जांच में पता चला है कि तीनों IAS के लिए काम कर रहे थे.
देश के कई जगहों पर हमले की बना रहे थे प्लानिंग
ATS को जानकारी मिली है कि आतंकी हथियार इकट्ठा करने के लिए गुजरात आ रहे थे. और देश के कई जगहों पर हमले की प्लानिंग बना रहे थे. तीनों आतंकी दो अलग-अलग मॉड्यूल का हिस्सा हैं. ATS के रडार पर मौजूद आतंकी देश में किन जगहों पर हमला करने वाले थे, फिलहाल इसकी पूछताछ जारी है. गुजरात ATS दोपहार 1.00 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आगे की जानकारी देगी.
चार महीने पहले भी गिरफ्तार हुए थे चार आतंकी
इससे पहले गुजरात ATS ने अगस्त में चार आंतकियों को गिरफ्तार किया था. जिसमें से दो आतंकियों को गुजरात से और एक-एक आतंकियों को दिल्ली और नोयडा से गिरफ्तार किया गया था. सारे आतंकी लोगों को नकली नोटों के रैकेट और आतंकी संगठन से जोड़ने का काम करते थे. ये ऐसे एप्स का उपयोग कर रहे थे जिसमें कंटेंट अपने आप डिलीट हो जाता है. चारों अल कायदा से जुड़े अल कायदा इन इंडियन सबकॉन्टिनेंट (AQIS) के लिए काम कर रहे थे. ये सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और कुछ संदिग्ध ऐप्स के जरिए लोगों से संपर्क कर रहे थेय
सीमा पार के आतंकियों से संपर्क
एटीएस के मुताबिक आरोपियों की उम्र 20 से 25 साल के बीच है और ये भारत में आतंकी हमलों की साजिश रच रहे थे. इन आतंकियों को कुछ खास और संवेदनशील ठिकानों को निशाना बनाने के निर्देश दिए गए थे. ये चारों आतंकी सोशल मीडिया ऐप्स के माध्यम से एक-दूसरे से जुड़े हुए थे। जांच में यह भी सामने आया है कि इनका संपर्क सीमा पार बैठे आतंकियों से भी था.
गुजरात एटीएस और केंद्रीय एजेंसियां अब इनके नेटवर्क, फंडिंग, ट्रेनिंग और विदेशी संपर्कों की कड़ियां जोड़ने में जुटी हैं। इनसे पूछताछ के बाद और गिरफ्तारियां हो सकती हैं.
shivendra 
