इंदौर में पुलिस नौकरी का झूठा वादा करने वाला युवक गिरफ्तार, “वरुण ऑनलाइन हब” के फरार आरोपी हिरासत में

इंदौर क्राइम ब्रांच ने एक युवक को पुलिस की नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने के आरोप में गिरफ्तार किया। साइबर टीम की मदद से आरोपी का पर्दाफाश किया गया।

इंदौर में पुलिस नौकरी का झूठा वादा करने वाला युवक गिरफ्तार, “वरुण ऑनलाइन हब” के फरार आरोपी हिरासत में
google

इंदौर क्राइम ब्रांच ने 9 नवंबर को पुलिस आरक्षक की नौकरी दिलवाने के नाम पर ठगी करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी पैसे लेकर युवकों को नौकरी दिलवाने का वादा करता था। लोग उस पर विश्वास कर लेते थे इसलिए वह अपने आप को भी आरक्षक ही बताता था। आरोपी अजय पाटीदार के खिलाफ 194/25, धारा 318(2), 319(2) BNS के तहत केस दर्ज कर लिया गया है।

कैसे पकड़ा गया आरोपी?

दरअसल, एक युवक ने आरोपी से नौकरी को लेकर फरियाद की थी, जिसके बदले में आरोपी ने उसे बिना परीक्षा के नौकरी दिलाने का वादा किया। इसके बदले में उसने 6 लाख रुपए की डिमांड भी की थी। लेकिन बाद में फरियादी को पता चला कि आरोपी कोई पुलिस आरक्षक नहीं है बल्कि खुद आरक्षक की तैयारी कर रहा है, जिसके बाद युवक ने इंदौर पुलिस में आरोपी के खिलाफ शिकायत की, और साइबर टीम की मदद से आरोपी को पकड़ा गया।

आरोपी अजय पाटीदार देवास का रहने वाला है और 10वीं तक पढ़ा लिखा है और खेती करता है। आरोपी लड़कियों से फ्रेंडशिप करने के इरादे से बातचीत करता था और अच्छा प्रभाव बनाए रखने के लिए खुद को पुलिस आरक्षक बताता था। इससे पहले भी आरोपी के खिलाफ 2 अपराध, गैंबलिंग और आर्म्स एक्ट के तहत देवास में केस दर्ज हैं।

इंदौर क्राइम ब्रांच ने ऑनलाइन सट्टा गैंग “वरुण ऑनलाइन हब” के फरार आरोपियों को झांसी से गिरफ्तार किया

इसी बीच इंदौर क्राइम ब्रांच ने ऑनलाइन सट्टा, गेमिंग जुआ चलाने वाली अंतरराज्यीय गैंग “वरुण ऑनलाइन हब” को पकड़ा, जो कि ऊषागंज, संयोगितागंज स्थित फ्लैट के सेकेंड फ्लोर से संचालित होती थी। आरोपी ग्राहकों को वर्चुअल आईडी बनाकर लिंक भेजने का काम करते थे। घटना 4 मार्च 2025 की है, जिसे लेकर अभी तक गिरफ़्तारी चल रही है। इससे पहले आरोपी हिमांशू खंडेलवाल, रविंद्र गौतम, विवेक कुमार, अमित कुमार मंडल, कृष्णा कुमार, कन्हैया पांडे, निखिल खंडेलवाल, लक्की चौहान, राकेश जैन और विकास बंसल को गिरफ्तार किया गया था, जबकि हाल ही में झांसी से हर्षवर्धन अग्रवाल (हैप्पी) और विकास साहू पकड़े गए हैं।

पुलिस ने आरोपियों के पास से 29 मोबाइल, 2 लैपटॉप, 1 कंप्यूटर, 7 चेकबुक, 4 पासबुक, एटीएम कार्ड, 6.5 लाख रुपए नकद, 1 एर्टिगा कार और ऑनलाइन सट्टे का करोड़ों रुपए का लेखा-जोखा जब्त किया है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने फ्लैट में छापा मारा, आरोपियों के खिलाफ 3/4 गैंबलिंग एक्ट और 112 BNS के तहत अपराध क्रमांक 42/25 दर्ज किया है।