महिला तस्कर के ठिकाने पर पुलिस का छापा, गांजा, शराब व नकदी जब्त

रीवा के बिछिया थाना पुलिस ने ग्राम उमरी में छापेमारी कर एक महिला के घर से 750 ग्राम गांजा, 40 पाव देशी शराब और ₹14,080 नकद बरामद किए। महिला मीरा साकेत को मौके से गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट और आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और तस्करी से जुड़े अन्य लोगों की तलाश जारी है।

महिला तस्कर के ठिकाने पर पुलिस का छापा,  गांजा, शराब व नकदी जब्त

रीवा। शहर के बिछिया थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी पर शिकंजा कसते हुए ग्राम उमरी में बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। देर रात गुप्त सूचना के आधार पर की गई छापेमारी में एक महिला के घर से नशीले पदार्थों सहित नकदी बरामद की गई है। पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, ग्राम उमरी निवासी मीरा साकेत उम्र 35 वर्ष के आवास पर संदिग्ध गतिविधियों की सूचना मिलने पर टीम ने दबिश दी। तलाशी के दौरान पुलिस को 750 ग्राम अवैध गांजा, 40 पाव देशी प्लेन शराब और 14,080 रुपये नकद बरामद हुए। जब्त सामग्री की अनुमानित बाजार कीमत कई हजारों रुपये बताई जा रही है। थाना प्रभारी ने बताया कि महिला लंबे समय से नशीले पदार्थों की तस्करी में संलिप्त थी और इलाके में गैरकानूनी धंधे को बढ़ावा दे रही थी। पुलिस ने मौके से समस्त अवैध सामग्री जब्त कर महिला को हिरासत में लिया।

आरोपित के खिलाफ एनडीपीएस 
एक्ट एवं मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम की धाराओं के तहत मामला पंजीबद्ध कर लिया गया है। आगे की जांच जारी है, और इस नेटवर्क से जुड़े अन्य संभावित लोगों की तलाश की जा रही है।