Road Accident : कार-बाइक की भीषण भिड़ंत, 4 की मौत, कई घायल
भिंड जिले के बरोही थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले पिडोरा गांव में NH-719 पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। कार और बाइक की आमने-सामने की टक्कर में बाइक सवार तीन लोगों सहित चार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 6 से अधिक लोग घायल हो गए।

Bhind Road Accident. जिले से सड़क हादसे की बड़ी खबर सामने आई है, जहां नेशनल हाईवे 719 पर कार और बाइक की भीषण भिड़ंत हो गई है। इस दर्दनाक सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई है, वहीं 6 से अधिक घायल हो गए है। घायलों को इलाज के लिए ग्वालियर रेफर किया गया है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
नेशनल हाईवे 719 पर दर्दनाक सड़क हादसा
भिंड जिले के बरोही थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले पिडोरा गांव में NH-719 पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। कार और बाइक की आमने-सामने की टक्कर में बाइक सवार तीन लोगों सहित चार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 6 से अधिक लोग घायल हो गए। सड़क दुर्घटना की खबर के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों का शव पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया और घायलों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। यहां से गंभीर रूप ये घायल लोगों को इलाज के लिए ग्वालियर रेफर कर दिया गया है।
विधायक बने मसीहा
हादसे के तुरंत बाद नेशनल हाईवे से गुजर रहे बीजेपी विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाह ने सभी घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया और इलाज की व्यवस्था अपनी निगरानी में करवाई। तीन घायलों की हालत गंभीर होने के चलते उन्हें ग्वालियर रैफर किया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।