Board Result 2025: मई के पहले हफ्ते में ही आएंगे 10वीं-12वीं के परीक्षा परिणाम, इन website पर देख सकेंगे रिजल्ट

मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल के 10वीं-12वीं के छात्रों का इंतजार खत्म होने वाला है. जानकारी के मुताबिक 1 से 7 मई के बीच कभी भी बोर्ड परीक्षाओं के नतीजे जारी किए जा सकते हैं.

Board Result 2025: मई के पहले हफ्ते में ही आएंगे 10वीं-12वीं के परीक्षा परिणाम, इन website पर देख सकेंगे रिजल्ट
10वीं-12वीं के परीक्षा परिणाम

मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल के 10वीं-12वीं के छात्रों का इंतजार खत्म होने वाला है. जानकारी के मुताबिक 1 से 7 मई के बीच कभी भी बोर्ड परीक्षाओं के नतीजे जारी किए जा सकते हैं. रिजल्ट स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जारी किए जाएंगे जिसके बाद छात्र mpbse.nic.in, mpresults.nic.in, mponline.gov.in वेबसाइट पर जाकर रोल नंबर से रिजल्ट देख सकेंगे.

रिजल्ट जारी होने के साथ ही टॉपर्स की लिस्ट भी जारी की जाएगी. इसके बाद टॉपर्स को राज्य सरकार की ओर से सम्मानित भी किया जायेगा. हालांकि मंडल ने अभी तक रिजल्ट जारी होने की अधिकारिक डेट व टाइम की पुष्टि नहीं की है. इस साल कक्षा 10वीं की परीक्षा 27 फरवरी से 19 मार्च और 12वीं की परीक्षा 25 फरवरी से 25 मार्च तक चली थी. दोनों कक्षाओं के करीब 17 लाख से ज्यादा छात्र-छात्राओं ने भाग लिया था.