बारिश से बिगड़ी व्यवस्था पर महापौर सख्त, सीवर और जल आपूर्ति की समस्याओं पर जल्द समाधान के निर्देश

महापौर अजय मिश्रा ने बुधवार को निगम कार्यालय में विभागीय समीक्षा बैठक की। बारिश से हो रही समस्याओं, जिसमे सीवर और जल आपूर्ति पाइपलाइन के कारण हो रही परेशानियों को गंभीरता से लेते हुए नागरिकों की शिकायतों के समाधान करने के निर्देश दिए। उकहा कि सडक़ों की मरम्मत नहीं होने से मिट्टी और कीचड़ है. जिससे लो लोगों का निकलना मुश्किल हो रहा है।

बारिश से बिगड़ी व्यवस्था पर महापौर सख्त, सीवर और जल आपूर्ति की समस्याओं पर जल्द समाधान के निर्देश

रीवा । महापौर अजय मिश्रा ने बुधवार को निगम कार्यालय में विभागीय समीक्षा बैठक की। बारिश से हो रही समस्याओं, जिसमे सीवर और जल आपूर्ति पाइपलाइन के कारण हो रही परेशानियों को गंभीरता से लेते हुए नागरिकों की शिकायतों के समाधान करने के निर्देश दिए। उकहा कि सडक़ों की मरम्मत नहीं होने से मिट्टी और कीचड़ है. जिससे लो लोगों का निकलना मुश्किल हो रहा है। नालियों में मिट्टी भर जाने से जल निकासी नहीं हो रहा। इसलिए मैन्युअल लेबर से सफाई कर नालियों को जाम होने से रोका जाए। महापौर ने बोला पाइप से डेनेज निर्माण के लिए एस्टीमेट तैयार कर कार्य प्रारंभ कराने के निर्देश दिए, जिससे यह प्रणाली अधिक उपयोगी सिद्ध हो हो सके।

अवैध कॉलोनियों पर चर्चा करते हुए उन्होंने ध्वस्तीकरण की कार्रवाई जारी रखने और कॉलोनी विकास नियमों को शहर की श्रेणी अनुसार तैयार कर शासन को भेजने की बात कही। शहर की स्वच्छता व्यवस्था को और मजबूत करने, कचरा उठाव की नियमित निगरानी और सुधार पर भी जोर दिया। बैठक में निगम आयुक्त डॉ. सौरभ सोनवणे, एमआइसी सदस्य धनेन्द्र सिंह बघेल, उपायुक्त प्रकाश द्विवेदी, कार्यपालन यंत्री राजेश सिंह, सहायक आयुक्त रामनरेश तिवारी, सहायक यंत्री एसके गर्ग, पीएन शुक्ला, राजेश मिश्रा सहित अनेक अधिकारी मौजूद रहे।

सडक़, नाली, डिवाइडर के निर्माण का हुआ भूमिपूजन 

नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत वार्ड क्रमांक 25 में विवेकानंद नगर में दीक्षित के घर से सीवरेज एसटीपी प्लांट के पास निर्मित पुलिया तक आरसीसी सडक़, डिवाइडर निर्माण एवं पेवर ब्लॉक लगाने के कार्य का भूमिपूजन लक्ष्मण द्विवेदी के द्वारा महापौर अजय मिश्रा की उपस्थिति में किया गया। उक्त निर्माण कार्य की अनुमानित लागत रू. 74.39 लाख है। इस दौरान वार्ड पार्षद जरीना बेगम, एम.आई.सी. सदस्य  धनेंद्र सिंह बघेल, पूर्व पार्षद अशोक पटेल झब्बू, साबिर अंसारी, नगर निगम कार्यपालन यंत्री राजेश सिंह, सहायक यंत्री अमरीश सिंह, उपयंत्री पूर्वी अग्रवाल एवं वॉर्डवासी उपस्थित रहे।

इसी प्रकार जोन क्र. 03 अंतर्गत वार्ड 14 में हरिजन बस्ती में स्व0 छोटकईया साकेत के घर से  भारत चौधरी के घर तक आरसीसी नाली निर्माण कार्य का भूमिपूजन भारत चौधरी द्वारा नारियल तोडक़र किया गया। उक्त निर्माण कार्य की अनुमानित लागत रू. 13.84 लाख है। इस दौरान मुलई कोल, भोला कोल, देववती साकेत, रवि साकेत, सिया दुलारी, छोटी साकेत, भारत शरण सिंह, पंकज बाजपेई, सूरज विश्वकर्मा, पप्पू भदौरिया एवं अन्य वार्ड 14 समान हरिजन बस्ती के रहवासीगण उपस्थित रहे।