बारिश में बिगड़ गई सडक़ों की हालत, इस ऐप पर अपलोड करें गड्ढों की फोटो, मिलेगा समाधान

लोकपथ ऐप पर मिली सडक़ों की 7800 शिकायतें, 95त्न का निराकरण डेढ़ लाख लोगों ने डाउनलोड किया लोकपथ

बारिश में बिगड़ गई सडक़ों की हालत, इस ऐप पर अपलोड करें गड्ढों की फोटो, मिलेगा समाधान

प्रदेश में खराब सडक़ों, गड्ढों की शिकायत करने के लिए लॉन्च किए लोकपथ एप को एक साल पूरे हो गए। इस अवधि में एप पर 7800 से अधिक शिकायतें मिली। पीडब्ल्यूडी का दावा है कि इसमें से 95 प्रतिशत से अधिक का तुरंत निराकरण कर दिया गया। एप को डेढ़ लाख लोगों ने डाउनलोड किया। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने एप की शुरुआत की थी। एप का एक साल पूरा होने पर विभागीय मंत्री राकेश सिंह ने इसकी समीक्षा की। उन्होंने नागरिकों को और त्वरित सेवा देने के लिए नियमित समीक्षा पर जोर दिया। कहा कि संवेदनशीलता के साथ निराकरण करना चाहिए। समय सीमा में शिकायत का निराकरण संभव नहीं है तो शिकायतकर्ता को फोन पर कारण बताना चाहिए। मंत्री ने प्रमुख अभियंताओं को साप्ताहिक समीक्षा अनिवार्य तौर से करने और लंबित शिकायतों को लेकर लापरवाह अधिकारियों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई करने के लिए कहा। 


नगर निगम की सडक़ों को भी एप से जोड़ा जाए
मंत्री ने सभी मुख्य अभियंताओं के कार्यालयों को एक-एक नोडल अधिकारी नियुक्त करने और उन्हें भोपाल में विशेष प्रशिक्षण देने की बात कही। गूगल प्ले स्टोर पर मिलने वाली टिप्पणियों पर विभागीय उत्तर देने व्यवस्था शुरू करने की सिफारिश की गई। बैठक में यह भी सुझाव आया कि नगर निगम की सडक़ों को भी लोकपथ एप से जोड़ा जाए ताकि नगरीय निकायों की रोड की समस्याओं का समाधान भी इसी प्लेटफॉर्म पर हो सके। एनएचएआई के साथ राष्ट्रीय राजमार्गों को एप से जोडऩे की प्रक्रिया पर भी विचार किया जा रहा है। ऐसा होने पर राज्य के सडक़ नेटवर्क में काफी सुधार आ सकता है।