पाकिस्तान के 7 शहरों के 9 आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की, देखें तस्वीरें

भारत ने 7 मई की रात डेढ़ बजे 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत पाकिस्तान के 7 शहरों के 9 आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की.

भारत ने 7 मई की रात डेढ़ बजे 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत पाकिस्तान के 7 शहरों के 9 आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की.... फोटो के माध्यम से देखिए एयर स्ट्राइक, तबाही, राहत-बचाव और पाकिस्तान की जवाबी कार्रवाई की तस्वीरें

एयर स्ट्राइक के दौरान भारत ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) के मुजफ्फराबाद में स्थित आतंकी ठिकानों को टारगेट बनाया। यहां क्षतिग्रस्त एक इमारत की तस्वीर।

पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में घायलों का बहावलपुर हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है

PoK के मुजफ्फराबाद में हमले के बाद पाकिस्तानी सुरक्षाबलों ने स्थानीय लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया।

एयर स्ट्राइक में लाहौर से 30km दूर मुरीदके शहर के आतंकी ठिकानों को तबाह किया गया। यहां लोगों के घरों को खाली करवा दिया गया है।

एयर स्ट्राइक के बाद PoK के मुजफ्फराबाद में सिक्योरिटी बढ़ा दी गई है। सड़कों पर जवानों की तैनाती की गई है।

मुरीदके में रेस्क्यू किया जा रहा है। हमले वाले इलाके में लगातार एम्बुलेंस पहुंच रही हैं।

बहावलपुर के एक हॉस्पिटल में हमले में घायल का इलाज हो रहा है।

हमले की आवाजें सुनकर मुरीदके शहर में लोग अपने घरों से बाहर निकलकर सड़क पर आ गए।