अन्नामलाई हो सकते हैं BJP के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष
मन के अन्नामलाई कुप्पुसामी बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष की दौड़ में सबसे आगे हैं. तमिलनाडु प्रदेश अध्यक्ष के पद से अन्नामलाई ने इस्तीफा दे दिया है और उनको दिल्ली बुला लिया है.

तमिलनाडु बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष और चिकमंगलुरू (कर्नाटक) के पूर्व एसपी मन के अन्नामलाई कुप्पुसामी बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष की दौड़ में सबसे आगे हैं. तमिलनाडु प्रदेश अध्यक्ष के पद से अन्नामलाई ने इस्तीफा दे दिया है और उनको दिल्ली बुला लिया है.
बताया जा रहा है कि अन्नामलाई पीएम मोदी और आरएसएस की पहली पसंद हैं. यदि वो राष्ट्रीय अध्यक्ष बनते हैं तो बीजेपी को इस बार सबसे युवा अध्यक्ष मिलेगा.
भारतीय जनता पार्टी को नया राष्ट्रीय अध्यक्ष इसी महीने मिल जाएगा. प्रधानमंत्री मोदी के नागपुर दौरे के बाद चुनावी प्रक्रिया तेज हो गई है. 30 मार्च को मोदी और संघ प्रमुख मोहन भागवत की मुलाकात में नए अध्यक्ष के नाम पर चर्चा हुई है.