कांग्रेसियों ने बस स्टैंड तिराहे पर फूंक दिया सीएम का पुतला

कांग्रेसियों ने बस स्टैंड तिराहे पर फूंक दिया सीएम का पुतला

NARMADAPURAM. परिवहन विभाग के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा को जमानत मिलने के बाद कांग्रेस ने इस मुद्दे पर तीखे तेवर अख्तियार कर लिए हैं। कांग्रेस भाजपा सरकार पर पूर्व आरक्षक को मिलीभगत से बचाने के आरोप लगा रही है। इसी मुद्दे पर नगर कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने इटारसी में भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव का पुतला भी फूंका। इस बार कांग्रेसी अपनी चतुराई से सीएम का पुतला आधे से ज्यादा जलाने में कामयाब रहे। सीएम के पुतला दहन की सूचना के  चलते सिटी पुलिस के जवान जयस्तंभ पर नजर गड़ाए बैठे रहे और उधर चालाकी से दूसरे कार्यकर्ताओं ने सीएम का पुतला बस स्टैंड तिराहे नीमबाड़ा में जला दिया। पुतला जलता देख पुलिसकर्मी उसे छीनने दौड़े मगर तब तक आधे से ज्यादा पुतला जल चुका था। नगर कांग्रेस अध्यक्ष मयूर जायसवाल ने कहा कि पिछले दिनों आरटीओ के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा के पास से बड़ी मात्रा में  सोना और बेनाम संपत्ति मिली थीं जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर जेल पहुंचाया गया था। भाजपा शासन की मिलीभगत से पुलिस का चालान पेश नहीं करने के कारण कुछ ही दिनों मे उसे जमानत मिल गई। इससे स्पष्ट नजर आता है कि मप्र की भाजपा सरकार की इस घोटाले में संलिप्तता है और नेताओं को बचाने के लिए अपराधियों को छोड़ा जा रहा है। इसी के विरोध में नगर कांग्रेस कमेटी ने मुख्यमंत्री का पुतला दहन कर विरोध दर्ज कराया । इस अवसर पर अजय मिश्रा, राजेंद्र तोमर, जिला किसान कांग्रेस अध्यक्ष बाबू चौधरी,  सर्वप्रीत भाटिया, गोल्डी बैस, सौम्य दुबे, प्रतीक मालवीय, हिमांशु बाबू अग्रवाल, विक्रमादित्य तिवारी, मयंक चौरे, प्रणीत मिश्रा, उत्सव दुब, गुफरान अंसारी, पार्षद दिलीप गोस्वामी, अमित कापरे, राहुल वर्मा, अनूप गाछले, रामशंकर सोनकर, इरफान गोलंदाज आदि उपस्थित थे।