MP News: विद्युत शॉर्ट सर्किट से लगी आग, घर एवं गृहस्थी जलकर हुई खाक
मऊगंज में नईगढ़ी थाना क्षेत्र के कोट गांव में विद्युत शॉर्ट सर्किट से लगी आग से रामजी मिश्रा का घर जलकर खाक हो गया, जिसमें गृहस्थी की पूरी सामग्री नष्ट हो गई। आग मोबाइल टावर के पास लगे ट्रांसफार्मर और लटकते तारों से निकली चिंगारी से लगी। पीड़ित ने कई बार शिकायत के बावजूद कोई कार्रवाई न होने का आरोप लगाया है और शासन से क्षतिपूर्ति व दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है।

MAUGANJ. जिले के नईगढ़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले कोट गांव में उस समय अफरा तफरी का माहौल निर्मित हो गया जब विद्युत शॉर्ट सर्किट से निकली चिंगारी सूखी घास के सहयोग से एक रिहाईसी घर को चपेट में ले लिया। इधर जब तक ग्रामीणों की मदद से आग में काबू पाया जाता तब तक रामजी मिश्रा पिता चंद्रभूषण प्रसाद मिश्रा निवासी कोट थाना नईगढ़ी जिला मऊगंज का 80 फीसदी घर जलकर खाक हो गया तो वहीं घर में रखी गृहस्थी की पूरी सामग्री जल गई। पीड़ित ने बताया कि घर के ही समीप मोबाइल टावर लगा हुआ है और मोबाइल टावर के पास ही विद्युत ट्रांसफार्मर लगाया गया है। बिजली के तार लटकते हुए लगे हैं जिसके कारण विद्युत शॉर्ट सर्किट से निकली चिंगारी के कारण आग लग गई और पूरी गृहस्थी जलकर राख में तब्दील हो गई। पीड़ित ने यह भी बताया कि मोबाइल टावर एवं समीप में लगा विद्युत ट्रांसफार्मर हम लोगों के लिए जानलेवा साबित हो रहा है एक नहीं वह कई बार विद्युत कंपनी एवं मोबाइल टावर कंपनी से आग्रह किया गया कि बस्ती के बीच जानलेवा लटकते विद्युत प्रवाहित तार एवं प्राक्कलन को दरकिनार कर लगाए गए विद्युत ट्रांसफार्मर एवं मोबाइल टावर को जन सुखाधिकार की दृष्टि से अन्य जगहों पर व्यवस्थित किया जाए। लेकिन कहीं भी सुनवाई नहीं हुई। जिसका परिणाम रहा की मोबाइल टावर के समीप लगे विद्युत ट्रांसफार्मर एवं लटकते विद्युत प्रवाहित तारों के टकराने से निकली चिंगारी के कारण भीषण आगजनी की घटना घट गई। पीड़ित परिवार ने शासन प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि वैधानिक जांच कर क्षतिपूर्ति दिलाई जाए साथ ही दोषियों पर कार्रवाई की जाए।