पुलिस आरक्षक भर्ती घोटाला: मुरैना में सबसे ज्यादा मुन्नाभाई, 21 मामलों में 22 FIR
मध्यप्रदेश पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा 2023 में पास हुए अभ्यर्थियों के डाक्यूमेंट्स सत्यापन का कार्य मुरैना की 5वीं बटालियन में चल रहा है.

मध्यप्रदेश पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा 2023 में पास हुए अभ्यर्थियों के डाक्यूमेंट्स सत्यापन का कार्य मुरैना की 5वीं बटालियन में चल रहा है. सत्यापन के दौरान एसएएफ की 5वीं बटालियन में पदस्थ इंस्पेक्टर ब्रजमोहन माहौर ने 4 और केस पकड़े.
इन अभ्यर्थियों ने भी अपने आधार कार्ड में बायोमेट्रिक अपडेट कर सॉल्वर के माध्यम से परीक्षा पास की. मुरैना में अब फर्जी अभ्यर्थियों की संख्या बढ़कर 12 हो गई है. इनके खिलाफ थाने में मामला दर्ज कराया गया है.
वेरिफिकेशन के दौरान पता चला कि इन अभ्यर्थियों ने भी अपने आधार कार्ड में बायोमेट्रिक अपडेट कर परीक्षा में सॉल्वर बैठाए. इस मामले पर भोपाल पीएचक्यू में IG लॉ एंड ऑर्डर अंशुमान सिंह प्रेस कॉन्फ्रेंस की है.
21 मामलों में 22 उम्मीदवारों पर FIR
उन्होंने कहा की अभी तक 21 मामलों में 22 उम्मीदवारों पर FIR दर्ज की गई है. मुरैना में 7, शिवपुरी 6, श्योपुर 2, इंदौर, दतिया, ग्वालियर, अलीराजपुर, राजगढ़ और शहडोल में 1–1 FIR हुई है. आधार कार्ड वेंडर, सॉल्वर को आरोपी बनाया है. एक व्यक्ति ने एक से ज्यादा लोगों के लिए सॉल्वर का काम किया. ज्वॉइन करने आने वाले उम्मीदवारों की जांच की जा रही है.
आईजी ने कहा की सरकारी विभाग और कर्मचारियों की मिली भगत सामने नहीं आई है. आधार कार्ड में अपडेट कर फर्जीवाड़ा किया है. मुख्यमंत्री के निर्देश पर मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है. वहीं PHQ ने CBI जांच से इंकार किया है.