MP NEWS : भोपाल को मिला नया स्वरूप, CM डॉ.मोहन यादव ने किया 'भोज नर्मदा द्वार' का भूमिपूजन

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रविवार को 'भोज नर्मदा द्वार' परियोजना का भूमिपूजन किया। यह कार्यक्रम नर्मदापुरम रोड स्थित समरधा में आयोजित किया गया। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने नीमच में स्थापित 10 मेगावाट सौर ऊर्जा संयंत्र का वर्चुअली लोकार्पण भी किया।

MP NEWS : भोपाल को मिला नया स्वरूप, CM डॉ.मोहन यादव ने किया 'भोज नर्मदा द्वार' का भूमिपूजन
image source : CM twitter

भोपाल. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रविवार को 'भोज नर्मदा द्वार' परियोजना का भूमिपूजन किया। यह कार्यक्रम नर्मदापुरम रोड स्थित समरधा में आयोजित किया गया। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने नीमच में स्थापित 10 मेगावाट सौर ऊर्जा संयंत्र का वर्चुअली लोकार्पण भी किया। कार्यक्रम में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, विश्वास सारंग और कृष्णा गौर, भोपाल सांसद आलोक शर्मा, भोपाल महापौर मालती राय, विधायक रामेश्वर शर्मा और भगवानदास सबनानी, बीजेपी जिला अध्यक्ष रविंद्र यति, बीजेपी जिला ग्रामीण अध्यक्ष तीरथ सिंह मीणा, भोपाल नगर निगम के सभापति किशन सूर्यवंशी, राहुल कोठारी आदि मौजूद रहे।

नगर निगम द्वारा विकसित इस सौर ऊर्जा परियोजना के प्रथम चरण के अंतर्गत नीमच में तैयार 10 मेगावाट क्षमता का संयंत्र अब भोपाल शहर को सस्ती और स्वच्छ बिजली उपलब्ध कराएगा। मुख्यमंत्री ने बताया कि अभी नगर निगम को बिजली 7 रुपये प्रति यूनिट की दर से मिल रही है, जबकि सौर ऊर्जा संयंत्र से यह दर घटकर 3 रुपये प्रति यूनिट हो जाएगी। इससे न केवल नगर निगम का खर्च कम होगा, बल्कि पर्यावरण संरक्षण को भी बढ़ावा मिलेगा। यह परियोजना हरित ऊर्जा की दिशा में प्रदेश की एक बड़ी पहल मानी जा रही है, जिससे आने वाले समय में अन्य शहरों को भी प्रेरणा मिलेगी।

CM डॉ.यादव ने एक्स पर पोस्ट की शेयर

राजधानी में प्रमुख मार्गों पर महापुरुषों के नाम पर बनाए जाएंगे गेटवे- CM डॉ.यादव

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रविवार को 'भोज नर्मदा द्वार' का भूमिपूजन करते हुए राजधानी भोपाल को ऐतिहासिक गौरव का प्रतीक बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण घोषणा की। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश की पहचान हमारे वीर शासकों से रही है, और अब समय आ गया है कि उस गौरवशाली अतीत को दुनिया के सामने लाया जाए। मुख्यमंत्री डॉ.यादव ने कहा- सम्राट विक्रमादित्य को आज भी न्यायप्रियता, पराक्रम और लोक कल्याण के लिए याद किया जाता है, वहीं राजा भोज को महान शिक्षक और योद्धा के रूप में जाना जाता है। ऐसे महापुरुषों की स्मृति में राजधानी भोपाल के प्रमुख मार्गों पर उनके नाम से द्वार (गेटवे) बनाए जाएंगे।

उन्होंने आगे कहा कि इस पहल से न केवल भोपाल का सौंदर्य और पहचान निखरेगी, बल्कि यह भावी पीढ़ियों को संस्कृति, इतिहास और विरासत से जोड़ने का कार्य भी करेगी। यह ऐलान न केवल राजधानी भोपाल को एक नया स्वरूप देने की दिशा में कदम है, बल्कि यह मध्यप्रदेश के ऐतिहासिक और सांस्कृतिक गौरव को भी पुनर्जीवित करने का प्रयास है।

विधायक रामेश्वर शर्मा ने दी जानकारी

कार्यक्रम में उपस्थित क्षेत्रीय विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा- राजधानी में बनाए जा रहे 8 में से 7 गौरव द्वार मेरी ही विधानसभा क्षेत्र में बन रहे हैं। इस पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मुस्कराते हुए जवाब दिया- इसलिए आपकी जिम्मेदारी और भी बढ़ जाती है कि ये द्वार इतने भव्य और प्रभावशाली बनें, कि बाहर से आने वाला व्यक्ति तुरंत समझ जाए कि वह मध्यप्रदेश की राजधानी में प्रवेश कर रहा है।