MP NEWS : दमोह में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, विस्फोटक सामग्री के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार
दमोह से बड़ी खबर सामने आई है, जहां पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन कुख्यात आरोपियों को विस्फोटक सामग्री के साथ गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों के पास से भारी मात्रा में संदिग्ध विस्फोटक बरामद किया गया है।

दमोह. जिले से बड़ी खबर सामने आई है, जहां पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन कुख्यात आरोपियों को विस्फोटक सामग्री के साथ गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों के पास से भारी मात्रा में संदिग्ध विस्फोटक बरामद किया गया है। पुलिस को शक है कि आरोपी शहर में दहशत फैलाने की साजिश रच रहे थे।
हथगोले के साथ तीन युवक गिरफ्तार
दमोह जिले की सिटी कोतवाली पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कसाई मंडी के पास चमड़ा फैक्ट्री के मैदान से तीन युवकों को विस्फोटक सामग्री, specifically हथगोले के साथ गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई उस समय की गई जब पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि तीन संदिग्ध युवक इलाके में मौजूद हैं। फिलहाल, पुलिस आरोपियों से गहन पूछताछ कर रही है और यह जानने की कोशिश की जा रही है कि इनका मकसद क्या था और इनके पीछे कोई बड़ा नेटवर्क तो नहीं है।
मामले में पुलिस से मिली जानकारी
सिटी कोतवाली टीआई मनीष कुमार ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की और युवकों की तलाशी ली। जांच के दौरान उनके पास से तीन हथगोले बरामद किए गए। पुलिस का मानना है कि आरोपियों का मकसद शहर में दहशत फैलाना हो सकता था। फिलहाल, तीनों आरोपियों से गहन पूछताछ जारी है और उनके आपराधिक रिकॉर्ड, संपर्कों और इरादों की जांच की जा रही है।
पहले से ही आपराधिक प्रवृत्ति के हैं तीनों आरोपी
जिले की सिटी कोतवाली पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों के नाम अरबाज खान, कैलाश ठाकुर और मोनू रैकवार हैं। तीनों के पास से तीन हथगोले बरामद किए गए हैं। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने इलाके में दबिश दी और एहतियात के तौर पर तलाशी ली, जिसमें ये विस्फोटक बरामद हुए। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि तीनों आरोपी पहले से ही आपराधिक प्रवृत्ति के हैं और उनका मकसद शहर में अशांति फैलाना हो सकता था। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।