कांग्रेस ने लक्ष्मण सिंह को थमाया नोटिस, 10 दिन में जवाब तलब

पूर्व सांसद लक्ष्मण सिंह को पार्टी विरोधी बयान देने पर कांग्रेस ने शोकॉज नोटिस जारी किया है। यह नोटिस ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने जारी किया है। कांग्रेस ने उनसे 10 दिनों के भीतर जवाब देने को कहा है, अन्यथा अनुशासनात्मक कार्रवाई की जा सकती है।

कांग्रेस ने लक्ष्मण सिंह को थमाया नोटिस, 10 दिन में जवाब तलब
image source : Google

नई दिल्ली. पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के छोटे भाई और पूर्व सांसद लक्ष्मण सिंह को पार्टी विरोधी बयान देने पर कांग्रेस ने शोकॉज नोटिस जारी किया है। यह नोटिस ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने जारी किया है। लक्ष्मण सिंह ने हाल ही में एक प्रदर्शन के दौरान नेशनल कॉन्फ्रेंस नेता उमर अब्दुल्ला को लेकर विवादास्पद बयान दिया था, जिसे पार्टी लाइन के खिलाफ माना गया। कांग्रेस ने उनसे 10 दिनों के भीतर जवाब देने को कहा है, अन्यथा अनुशासनात्मक कार्रवाई की जा सकती है।

उमर अब्दुल्ला पर गंभीर आरोप

पूर्व सांसद लक्ष्मण सिंह एक बार फिर अपने विवादित बयान को लेकर चर्चा में हैं। 24 अप्रैल को राघौगढ़ में पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में हुए प्रदर्शन के दौरान लक्ष्मण सिंह ने कहा कि - जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला आतंकवादियों से मिले हुए हैं और कांग्रेस को उनसे समर्थन वापस ले लेना चाहिए। लक्ष्मण सिंह यहीं नहीं रुके, उन्होंने पार्टी नेतृत्व को भी निशाने पर लेते हुए कहा- मैं कैमरे के सामने कह रहा हूं, अगर पार्टी को मुझे निकालना है तो आज ही निकाल दे। साथ ही उन्होंने राहुल गांधी को भी सोच-समझकर बोलने की सलाह दी और चेताया कि यदि पार्टी नेताओं ने अपनी भाषा और बयानों पर नियंत्रण नहीं रखा तो चुनाव में परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं।

10 दिन में जवाब नहीं तो कार्रवाई

इन बयानों को पार्टी विरोधी मानते हुए कांग्रेस ने उन्हें शोकॉज नोटिस जारी किया है और 10 दिन में जवाब तलब किया है। यह नोटिस AICC के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल द्वारा जारी किया गया है। पार्टी विरोधी बयानों के चलते उन्हें चेतावनी दी गई है कि यदि वे तय समय सीमा में जवाब नहीं देते हैं, तो उनके खिलाफ आरोप सिद्ध मानते हुए अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।