CRIME NEWS : गुना में अतिक्रमण हटाने के दौरान बुजुर्ग ने TI पर त्रिशूल से किया हमला

गुना जिले के मधुसूदनगढ़ ब्लॉक में शनिवार को एक घटना सामने आई। जहां अतिक्रमण हटाने गए थाना प्रभारी सुरेश कुशवाहा पर एक बुजुर्ग ने त्रिशूल से हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए।

CRIME NEWS : गुना में अतिक्रमण हटाने के दौरान बुजुर्ग ने TI पर त्रिशूल से किया हमला
image source : google

गुना. जिले के मधुसूदनगढ़ ब्लॉक में शनिवार को अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान एक चौंकाने वाली घटना सामने आई। जहां एक बुजुर्ग ने थाना प्रभारी सुरेश कुशवाहा पर त्रिशूल से हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल TI सुरेश कुशवाहा को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है। पुलिस ने आरोपी बुजुर्ग को मौके से गिरफ्तार कर लिया है।

अतिक्रमण हटाने गए टीआई पर त्रिशूल से हमला

मधुसूदनगढ़ के गणेशपुरा गांव में शनिवार को पुलिस और प्रशासन की संयुक्त टीम अवैध कब्जा हटाने पहुंची थी। प्रशासन ने बस स्टैंड निर्माण के लिए अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। अतिक्रमण हटाने गई प्रशासन की टीम को देखकर बुजुर्ग त्रिशूल ले आया। वह त्रिशूल को घुमाते हुए टीम की ओर बढ़ने लगा। वह अपनी झोपड़ी टूटने से नाराज था। बुजुर्ग को रोकने के दौरान TI सुरेश कुशवाहा को घायल हो गए, जिन्हें तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है। पुलिस ने आरोपी बुजुर्ग को मौके से गिरफ्तार कर लिया है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है। 

अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई जारी

प्रशासन के अनुसार, नए बस स्टैंड के लिए 3 हेक्टेयर जमीन निर्धारित की गई है, जिसमें से कुछ हिस्से पर अतिक्रमण किया गया था। जांच में सामने आया कि 6 बीघा जमीन पर लेखराज और 2 बीघा पर रघुवीर ने अतिक्रमण किया है। प्रशासन ने पहले ही अतिक्रमणकारियों को नोटिस जारी कर दिए थे। राघौगढ़ SDM विकास कुमार आनंद, SDOP विवेक अष्टाना, राजस्व और पुलिस विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर जेसीबी की मदद से अतिक्रमण हटाया जा रहा है। 

त्रिशूल से हमला करने वाला बुजुर्ग गिरफ्तार

अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान थाना प्रभारी पर त्रिशूल से हमला करने वाले बुजुर्ग को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। हमले का वीडियो सामने आया है, जिसमें बुजुर्ग त्रिशूल लहराते हुए दिखाई दे रहा है। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उसे काबू में कर गिरफ्तार कर लिया। TI सुरेश कुशवाहा इस हमले में घायल हुए हैं और अस्पताल में इलाज जारी है। वहीं, मौके पर तैनात प्रशासनिक और पुलिस अमले की निगरानी में जेसीबी से अतिक्रमण हटाने का कार्य जारी है। प्रशासन ने साफ किया है कि अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई रुकेगी नहीं और कानून से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।