ननि में आयुक्त ने अवैध कॉलोनियों और कंपाउंडिंग की प्रगति की समीक्षा

रीवा नगर निगम में आयुक्त सौरभ सोनवणे ने अवैध कॉलोनियों, राजस्व वृद्धि और कंपाउंडिंग मामलों को लेकर समीक्षा बैठक की। उन्होंने वर्ष 2016 के बाद बनी अवैध कॉलोनियों पर एफआईआर और शुल्क वसूली में तेजी लाने के निर्देश दिए। साथ ही, नियमों के उल्लंघन पर सख्त कार्रवाई और विकास शुल्क से संबंधित कॉलोनियों में कार्य सुनिश्चित करने को कहा।

ननि में आयुक्त ने अवैध कॉलोनियों और कंपाउंडिंग की प्रगति की समीक्षा

रीवा । नगर निगम में आयुक्त ने राजस्व वृद्धि, अवैध कॉलोनियों, कॉलोनी विकास शुल्क व कंपाउंडिंग कार्यों की प्रगति को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित की। बैठक में आयुक्त सौरभ सोनवणे ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि कॉलोनी विकास शुल्क की वसूली में निरंतर प्रगति बढ़ाई जाए और वसूली गई राशि का उपयोग संबंधित कॉलोनियों के विकास कार्यों में किया जाए। आयुक्त ने स्पष्ट रूप से कहा कि वर्ष 2016 के बाद बनी अवैध कॉलोनियों की सूचना प्रकाशन के बाद शेप कॉलोनियों पर एफआईआर की कार्रवाई की जाए। वहीं, वर्ष 2016 से पूर्व की कॉलोनियों में यदि कॉलोनाइजर द्वारा सार्वजनिक भूमि नहीं छोड़ी गई है, तो अंतिम सूचना पत्र जारी कर दावा-आपत्ति के लिए समिति गठित कर परीक्षण कर आगे की कार्रवाई की जाए। आयुक्त ने स्मरण पत्र जारी करने में हो रही देरी पर अधिकारियों पर नाराजगी जताते हुए एक सप्ताह की डेडलाइन में कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। कंपाउंडिंग मामलों में तेजी लाने के लिए कंसल्टेंट स्तर पर हो रहे अनावश्यक विलंब पर सख्त रुख अपनाते हुए संबंधित को नोटिस जारी कर टर्मिनंट करने की बात भी कही। यह भी कहा कि कमर्सियल भवन निर्माण में नियमों का उल्लंघन करने वालों पर वैधानिक कार्रवाई कर अवैध निर्माण हटाने की कार्रवाई की जाए। बैठक में कार्यपालन यंत्री राजेश सिंह, एचके त्रिपाठी, सहायक यंत्री एसके गर्ग पीएन शुक्ला, अम्बरीश सिंह सहित अन्य उपस्थित रहे।