तोमर से मिलकर गोवाणी ने दुग्ध उत्पाद की प्रगति की दी जानकारी 

भोपाल के प्रबंध संचालक डॉ. संजय गोवाणी ने मध्यप्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर से सौजन्य भेंट की है। राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड द्वारा एमपीसीडीएफ एवं दुग्ध संघों का प्रबंधन एवं संचालन हाथ में लेने के बाद उसकी प्रगति से तोमर को अवगत कराया गया।

तोमर से मिलकर गोवाणी ने दुग्ध उत्पाद की प्रगति की दी जानकारी 

एमपी स्टेट को-आपरेटिव डेयरी फेडरेशन लिमिटेड (एमपीसीडीएफ) भोपाल के प्रबंध संचालक डॉ. संजय गोवाणी ने मध्यप्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर से सौजन्य भेंट की है। राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड द्वारा एमपीसीडीएफ एवं दुग्ध संघों का प्रबंधन एवं संचालन हाथ में लेने के बाद उसकी प्रगति से तोमर को अवगत कराया गया।

गोवाणी ने उन्हें बताया कि दुग्ध संघों द्वारा दूध खरीद मूल्यों में वृद्धि की गई। दुग्ध उत्पादकों को दूध मूल्य का भुगतान महीने की 5 तारीख, 15 तारीख और 25 तारीख को निर्धारित किया गया। सांची ब्रांड की विश्वसनीयता को बनाए रखने के लिए ग्वालियर तथा जबलपुर दुग्ध संघों के दुग्ध उत्पादकों की लंबित राशियों का भुगतान किया गया। इसके परिणाम स्वरूप ग्वालियर दुग्ध संघ और जबलपुर दुग्ध संघ का दुग्ध संकलन बढ़ा है।

अब तक 628 नई दुग्ध सहकारी समितियों का गठन किया गया है, जिनके माध्यम से लगभग 15000 दुग्ध उत्पादको को सहकारी डेयरी प्रणाली से जोड़ा गया है। एमपीसीडीएफ तथा सहकारी दुग्ध संघों की गतिविधियों के एंड टू एंड डिजिटाइजेशन की ओर कदम बढ़ाते हुए दुग्ध संघों में ईआरपी क्रियान्वयन किया जा रहा है। इससे रीयल-टाइम डेटा विश्लेषण और निर्णय लेने की क्षमता में वृद्धि होगी।