MP NEWS : पिटोल चेक पोस्ट पर अवैध वसूली के दौरान कर्मचारी की दर्दनाक मौत
झाबुआ जिले के पिटोल स्थित इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट पर गुरुवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें आरटीओ के एक निजी कर्मचारी राजेश मीणा की ट्राले के नीचे दबकर मौत हो गई।

झाबुआ. जिले के पिटोल स्थित इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट पर गुरुवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें आरटीओ के एक निजी कर्मचारी राजेश मीणा की ट्राले के नीचे दबकर मौत हो गई। बताया जा रहा है कि राजेश अवैध वसूली के दौरान दो बड़े ट्रालों को रोकने की कोशिश कर रहा था। इसी दौरान एक ट्राला अचानक आगे बढ़ गया और वह उसकी चपेट में आ गया। हादसे के तुरंत बाद चेक पोस्ट पर मौजूद सभी निजी 'कटर' और आरटीओ के सरकारी कर्मचारी मौके से फरार हो गए।
ट्रालों को रोकने की कोशिश में कर्मचारी की मौत
पिटोल इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट पर अवैध वसूली के काले कारोबार ने एक बार फिर जान ले ली। गुरुवार सुबह करीब 10 बजे अवैध वसूली के दौरान आरटीओ के निजी कर्मचारी राजेश मीणा की ट्राले के नीचे दबकर मौत हो गई। वह दो बड़े ट्रालों को रोकने की कोशिश कर रहा था। हादसे के बाद मौके पर मौजूद सभी 'कटर' और आरटीओ कर्मचारी फरार हो गए। यह घटना न सिर्फ प्रशासनिक लापरवाही को उजागर करती है, बल्कि चेक पोस्ट पर जारी अवैध गतिविधियों पर भी सवाल खड़े करती है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
चेक पोस्ट पर अवैध वसूली फिर शुरू