MP NEWS : पिटोल चेक पोस्ट पर अवैध वसूली के दौरान कर्मचारी की दर्दनाक मौत

झाबुआ जिले के पिटोल स्थित इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट पर गुरुवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें आरटीओ के एक निजी कर्मचारी राजेश मीणा की ट्राले के नीचे दबकर मौत हो गई।

MP NEWS : पिटोल चेक पोस्ट पर अवैध वसूली के दौरान कर्मचारी की दर्दनाक मौत
image source : google

झाबुआ. जिले के पिटोल स्थित इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट पर गुरुवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें आरटीओ के एक निजी कर्मचारी राजेश मीणा की ट्राले के नीचे दबकर मौत हो गई। बताया जा रहा है कि राजेश अवैध वसूली के दौरान दो बड़े ट्रालों को रोकने की कोशिश कर रहा था। इसी दौरान एक ट्राला अचानक आगे बढ़ गया और वह उसकी चपेट में आ गया। हादसे के तुरंत बाद चेक पोस्ट पर मौजूद सभी निजी 'कटर' और आरटीओ के सरकारी कर्मचारी मौके से फरार हो गए। 

ट्रालों को रोकने की कोशिश में कर्मचारी की मौत

पिटोल इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट पर अवैध वसूली के काले कारोबार ने एक बार फिर जान ले ली। गुरुवार सुबह करीब 10 बजे अवैध वसूली के दौरान आरटीओ के निजी कर्मचारी राजेश मीणा की ट्राले के नीचे दबकर मौत हो गई। वह दो बड़े ट्रालों को रोकने की कोशिश कर रहा था। हादसे के बाद मौके पर मौजूद सभी 'कटर' और आरटीओ कर्मचारी फरार हो गए। यह घटना न सिर्फ प्रशासनिक लापरवाही को उजागर करती है, बल्कि चेक पोस्ट पर जारी अवैध गतिविधियों पर भी सवाल खड़े करती है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

चेक पोस्ट पर अवैध वसूली फिर शुरू

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने 20 जुलाई 2024 को सभी आरटीओ चेक पोस्ट बंद कर दिए थे और उनकी जगह सीमित चेकिंग पॉइंट बनाए थे। शुरुआती महीनों में सरकारी निगरानी में काम हो रहा था, लेकिन दो महीने पहले नए आरटीओ अधिकारी पुंगालिया के पदस्थ होने के बाद हालात बदल गए। आरोप है कि पुंगालिया ने राज्य के विभिन्न जिलों से लगभग 40 निजी व्यक्तियों को अवैध रूप से काम पर रखा और बैरिकेड लगाकर 24 घंटे वसूली शुरू कर दी। यह सब नगर सैनिकों की मौजूदगी के बावजूद चल रहा था, जिससे सरकारी व्यवस्था और निगरानी पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।