MP-PHED TRANSFER : PHED विभाग में बड़ा फेरबदल, कई अधिकारियों का ट्रांसफर

मध्य प्रदेश के लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग (PHED) में एक बार फिर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल देखने को मिला है। बुधवार को राज्य शासन ने एक ही दिन में तीन अलग-अलग आदेश जारी कर 35 अधिकारियों और कर्मचारियों के तबादले कर दिए।

MP-PHED TRANSFER : PHED विभाग में बड़ा फेरबदल, कई अधिकारियों का ट्रांसफर
image source : self

भोपाल.  मध्य प्रदेश के लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग (PHED) में एक बार फिर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल देखने को मिला है। बुधवार को राज्य शासन ने एक ही दिन में तीन अलग-अलग आदेश जारी कर 35 अधिकारियों और कर्मचारियों के तबादले कर दिए। सभी ट्रांसफर आदेश अस्थायी माने गए हैं और ये अगले आदेश तक प्रभावी रहेंगे। यह फेरबदल प्रदेश में जल परियोजनाओं और विभागीय कार्यों की गति बढ़ाने के उद्देश्य से किया गया बताया जा रहा है।

सूत्रों के मुताबिक, इनमें कई वरिष्ठ अभियंता, उपयंत्री, और परियोजना प्रभारी शामिल हैं, जिन्हें नए जिलों और संभागों में पदस्थ किया गया है। सरकार द्वारा की गई इस ताबड़तोड़ कार्रवाई को विभाग में पारदर्शिता और जवाबदेही बढ़ाने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है।