MP News: पुलिस ने वाहन चोर गिरोह पकड़ा, 1 ई-रिक्शा और 5 दोपहिया वाहन बरामद
भोपाल के अयोध्यानगर थाना पुलिस ने वाहन चोरी गिरोह का पर्दाफाश करते हुए एक शातिर चोर और दो नाबालिगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 1 ई-रिक्शा और 5 दोपहिया वाहन बरामद किए गए हैं, जिनकी कीमत करीब 7 लाख रुपये है। आरोपी नंबर प्लेट बदलकर चोरी की वारदात को अंजाम देते थे। पुलिस ने छह चोरी के मामलों का खुलासा किया है।

BHOPAL. भोपाल के थाना अयोध्यानगर पुलिस ने वाहन चोरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए एक शातिर चोर और उसके दो नाबालिग साथियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से 1 ई-रिक्शा और 5 दोपहिया वाहन बरामद किए हैं। बरामद वाहनों की कुल कीमत लगभग 7 लाख रुपये आंकी गई है।
वाहन चोरी की छह घटनाओं का खुलासा
हाल के दिनों में क्षेत्र में बढ़ रही वाहन चोरी की घटनाओं को देखते हुए पुलिस ने एक विशेष टीम गठित कर चोर गिरोह के खिलाफ अभियान चलाया था। इसी क्रम में वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़ हुआ। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने छह अलग-अलग वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम देने की बात स्वीकार की है।
चोरी का तरीका
गिरफ्तार मुख्य आरोपी ऑटो चालक है, जो अपने नाबालिग साथियों के साथ मिलकर वाहन चोरी करता था। यह गिरोह पहले वाहनों की रेकी करता था और मौका मिलते ही चोरी को अंजाम देता था। चोरी के बाद आरोपी मोटर साइकिलों की नंबर प्लेट बदल कर पहचान छुपाने की कोशिश करते थे।
आदतन अपराधी
मुख्य आरोपी पर अलग-अलग थानों में नकबजनी और वाहन चोरी के कई मामले पहले से दर्ज हैं। पुलिस आगे की जांच कर रही है ताकि इस गिरोह से जुड़ी अन्य घटनाओं का भी खुलासा हो सके।