MP NEWS : भोपाल-इंदौर मेट्रो में डिजिटल टिकटिंग का ठेका तुर्की की कंपनी को

राजधानी भोपाल और इंदौर मेट्रो परियोजनाओं में डिजिटल टिकटिंग का ठेका एक ऐसी कंपनी को दिया गया है, जिसका संबंध पाकिस्तान को ड्रोन आपूर्ति करने वाली तुर्की की कंपनी से है। यह स्थिति राष्ट्रीय सुरक्षा और नागरिक डेटा की सुरक्षा के दृष्टिकोण से गंभीर सवाल उठाती है।

MP NEWS : भोपाल-इंदौर मेट्रो में डिजिटल टिकटिंग का ठेका तुर्की की कंपनी को
image source : google

भोपाल. राजधानी भोपाल और इंदौर मेट्रो परियोजनाओं में डिजिटल टिकटिंग का ठेका एक ऐसी कंपनी को दिया गया है, जिसका संबंध पाकिस्तान को ड्रोन आपूर्ति करने वाली तुर्की की कंपनी से है। यह स्थिति राष्ट्रीय सुरक्षा और नागरिक डेटा की सुरक्षा के दृष्टिकोण से गंभीर सवाल उठाती है। वहीं इस मामले में नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का कहना है कि यदि ऐसा है तो हम तत्काल ठेका निरस्त करेंगे। 

मध्य प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (MPMRCL) ने भोपाल और इंदौर मेट्रो परियोजनाओं के लिए डिजिटल टिकटिंग सिस्टम का ठेका तुर्की की कंपनी Asis Elektronik ve Bilişim Sistemleri A.Ş को दिया है। कंपनी को ओपन-लूप EMV (RuPay/Master/Visa) NCMC कार्ड और QR कोड-आधारित टिकटिंग सिस्टम की डिजाइन, आपूर्ति, स्थापना, परीक्षण और रखरखाव का कार्य सौंपा गया है।

हाल ही में, पाकिस्तान ने 8-9 मई, 2025 की रात को भारतीय सीमाओं के भीतर ड्रोन और मिसाइल हमले किए थे। इन हमलों में तुर्की की कंपनी Asisguard द्वारा निर्मित SONGAR ड्रोन का उपयोग किया गया था, जो हल्के हथियारों के साथ लक्ष्यों को सटीकता से निशाना बना सकते हैं।  इसके बाद, भारत सरकार ने तुर्की की कंपनी Celebi Airport Services India की सुरक्षा मंजूरी रद्द कर दी, जो दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु सहित नौ प्रमुख भारतीय हवाई अड्डों पर ग्राउंड हैंडलिंग और कार्गो सेवाएं प्रदान करती थी ।

स्वदेशी विकल्पों को नजरअंदाज

भारत में कई स्वदेशी कंपनियां डिजिटल टिकटिंग और स्मार्ट ट्रांसपोर्ट सिस्टम में विशेषज्ञता रखती हैं। उदाहरण के लिए, Bharat Electronics Limited (BEL), CDAC, और Tech Mahindra जैसी कंपनियां इस क्षेत्र में सक्रिय हैं। इसके बावजूद, विदेशी कंपनी को ठेका देने के निर्णय ने कई सवाल खड़े किए हैं।

नगरीय प्रशासन मंत्री की प्रतिक्रिया

मध्य प्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने इस मामले पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि यदि यह जानकारी सही है, तो मेट्रो परियोजना का ठेका तत्काल निरस्त किया जाएगा ।