CRIME NEWS : लापता युवक का डैम में मिला शव, कैफे संचालक पर हत्या के आरोप

राजधानी भोपाल में सनसनीखेज वारदात सामने आई है। तीन दिनों से लापता लालू यादव उर्फ अर्जुन का शव डैम में मिलने के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। मृतक शबरी नगर, कमला नगर थाना क्षेत्र का निवासी था।

CRIME NEWS : लापता युवक का डैम में मिला शव, कैफे संचालक पर हत्या के आरोप
image source : google

भोपाल. राजधानी भोपाल में सनसनीखेज वारदात सामने आई है। तीन दिनों से लापता लालू यादव उर्फ अर्जुन का शव डैम में मिलने के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। मृतक शबरी नगर, कमला नगर थाना क्षेत्र का निवासी था। शव की बरामदगी के बाद गुस्साए परिजनों ने कमला नगर थाने का घेराव किया और पुलिस की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल उठाए। इस दौरान स्थानीय लोगों और परिजनों ने जमकर हंगामा किया।

परिजनों में भारी आक्रोश

परिजनों ने आरोप लगाया कि युवक की हत्या की गई है और इसके पीछे एक कैफे संचालक शुभम नागेश्वर का हाथ है। परिजनों का दावा है कि शुभम ने युवक की हत्या के बाद उसकी लाश को बॉक्स में रखकर ठिकाने लगाया, जिसका CCTV फुटेज भी सामने आया है। इस मामले में पुलिस की भूमिका पर भी सवाल उठ रहे हैं, क्योंकि लापता होने की रिपोर्ट के बावजूद जांच में लापरवाही बरती गई। घटना के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच शुरू कर दी है। भोपाल पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज और गवाहों के बयानों के आधार पर मामले की तह तक जाने की कोशिश कर रही है। आरोपी की गिरफ्तारी और पुलिस की लापरवाही को लेकर लोगों में भारी आक्रोश है।

भाई की लाश बॉक्स में ले गए, बहन का CCTV फुटेज के आधार पर दावा

भोपाल में शबरी नगर निवासी लालू यादव उर्फ अर्जुन की संदिग्ध मौत के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। मृतक की बहन ममता यादव ने दावा किया है कि लालू की हत्या शुभम नागेश्वर द्वारा संचालित कैफे में की गई, और उसके शव को बॉक्स में भरकर ठिकाने लगाया गया। ममता ने कहा- 19 मई की रात लालू को नेहरू नगर स्थित पलक कॉम्प्लेक्स में एक कैफे में बुलाया गया था। CCTV फुटेज में रात 12:19 बजे मेरा भाई कैफे के अंदर जाते हुए दिखाई दे रहा है, लेकिन उसके बाद वह बाहर नहीं निकलता। इसके बाद रात करीब तीन बजे, एक अन्य CCTV फुटेज में चार-पांच युवक एक बड़ा बॉक्स उठाकर ले जाते हुए दिख रहे हैं। ममता का दावा है कि उसी बॉक्स में उनके भाई की लाश थी। इतना ही नहीं, फुटेज में आरोपी शुभम नागेश्वर को लालू की शर्ट और बाइक के साथ बाहर निकलते भी देखा गया है।

इस चौंकाने वाले खुलासे के बाद परिजनों और स्थानीय लोगों ने कमला नगर थाने का घेराव कर पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया। अब मामला हत्या की ओर साफ इशारा कर रहा है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और CCTV फुटेज की पुष्टि करते हुए मामला गंभीरता से जांच में ले लिया है। शुभम नागेश्वर समेत अन्य संदिग्धों की तलाश जारी है। यह केस राजधानी में कानून-व्यवस्था और पुलिस जांच की गंभीर स्थिति को उजागर करता है।