MP News: पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में एमपी के कई जिले बंद, इमरजेंसी सेवाएं रहेंगी चालू
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के विरोध में मध्यप्रदेश के भोपाल, इंदौर, छतरपुर, रतलाम और रायसेन सहित कई शहरों में शनिवार को बंद रखा गया। व्यापारिक संगठनों और सामाजिक समूहों के आह्वान पर बाजार बंद किए गए और श्रद्धांजलि सभाएं आयोजित की गईं। वहीं, आवश्यक सेवाएं बंद से बाहर रहीं ताकि आम जनता को असुविधा न हो।
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के खिलाफ आज यानि 26 अप्रैल शनिवार को मप्र के कई जिलें बंद हैं। व्यापारी संगठनों और अलग-अलग सामाजिक समूहों के आह्वान पर राजधानी भोपाल समेत इंदौर, रतलाम, रायसेन और छतरपुर में व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रहे। इस दौरान कई स्थानों पर श्रद्धांजलि सभाएं आयोजित की गईं और राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपने की घोषणाएं की गईं।

भोपाल आधा दिन बंद
भोपाल शनिवार को आधे दिन का बंद रखा गया। चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज (BCCI) और न्यू मार्केट व्यापारी समिति के आह्वान पर न्यू मार्केट समेत कई बाजार बंद रहे।

इंदौर में बंद का मिला-जुला असर
इंदौर में बंद आंशिक रहा। तिलक नगर और एमआईजी इलाकों में दुकानें खुली रहीं, जबकि कुछ इलाकों में व्यापारियों ने दुकानें बंद रखीं। कांग्रेस के समर्थन का कोई खास प्रभाव नहीं पड़ा।
छतरपुर में पूर्ण बंद और श्रद्धांजलि सभा
छतरपुर में व्यापारी संगठनों ने बाजार पूरी तरह बंद रखा। गांधी चौक पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई और राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपने की तैयारी की गई।

रतलाम के सैलाना में नगर बंद और जुलूस
रतलाम जिले के सैलाना में सर्व हिंदू समाज के आह्वान पर नगर बंद रहा। व्यापारी स्वेच्छा से दुकानों को बंद रखकर जुलूस में शामिल हुए और राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया।
रायसेन में भी व्यापारी संगठनों का विरोध
रायसेन में व्यापार महासंघ ने आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा की और पाकिस्तान को आतंकी देश घोषित करने की मांग की।

आवश्यक सेवाएं बंद से बाहर
बंद के दौरान दवा दुकानों, दूध सप्लाई और चाय-नाश्ते की दुकानों जैसी आवश्यक सेवाओं को छूट दी गई ताकि आम लोगों को परेशानी न हो।
shruti mehta 
