MP NEWS : विवादित बयान पर मंत्री विजय शाह ने एक बार फिर मांगी माफी, सोशल मीडिया पर जारी किया माफीनामा

मध्यप्रदेश के वन मंत्री विजय शाह ने एक बार फिर अपने विवादित बयान पर माफी मांगी है। उन्होंने शुक्रवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर कहा कि-सोफिया कुरैशी को लेकर दिया गया बयान मेरी भाषाई भूल थी। मैं देशवासियों से एक बार पुनः माफी मांगता हूं।

MP NEWS : विवादित बयान पर मंत्री विजय शाह ने एक बार फिर मांगी माफी, सोशल मीडिया पर जारी किया माफीनामा
image source : google

Vijay Shah Apology. मध्यप्रदेश के वन मंत्री विजय शाह ने एक बार फिर अपने विवादित बयान पर माफी मांगी है। उन्होंने शुक्रवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर कहा कि-सोफिया कुरैशी को लेकर दिया गया बयान मेरी भाषाई भूल थी। मैं देशवासियों से एक बार पुनः माफी मांगता हूं। विजय शाह ने वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर शेयर किया हैं।

मंत्री शाह ने एक्स पर की पोस्ट

मंत्री विजय शाह ने अपने विवादित बयान को लेकर एक बार फिर सार्वजनिक रूप से माफी मांगी है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा किया जिसमें उन्होंने भारतीय सेना, कर्नल सोफिया कुरैशी और देशवासियों से हाथ जोड़कर क्षमा याचना की। विजय शाह ने कहा- पिछले दिनों पहलगाम में हुए जघन्य हत्याकांड से मैं मन से बहुत दुखी एवं विचलित हूं। मेरा राष्ट्र के प्रति अपार प्रेम और भारतीय सेना के प्रति आदर एवं सम्मान हमेशा रहा है।

मेरे द्वारा कहे गये शब्दों से समुदाय, धर्म और देशवासियों को दुख पहुँचा है। यह मेरी भाषाई भूल थी। मेरा आशय किसी भी धर्म, जाति या समुदाय को ठेस पहुँचाने का नहीं था। मैं पूरी भारतीय सेना से, बहन कर्नल सोफिया से एवं समस्त देशवासियों से पूरी तरह से क्षमा प्रार्थी हूं और पुनः हाथ जोड़कर माफी मांगता हूं।

28 मई को अगली सुनवाई

इससे पहले दिए गए आपत्तिजनक और बदजुबान बयान को लेकर देशभर में तीखी प्रतिक्रियाएं आई थीं। मामले की गंभीरता को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर एसआईटी जांच भी चल रही है। विजय शाह द्वारा माफी मांगने का यह दूसरा मौका है, लेकिन विपक्ष ने इसे राजनीतिक दबाव में दिया गया कदम बताया है। इस मामले में अगली सुनवाई 28 मई 2025 को सुप्रीम कोर्ट में होनी है, जहां एसआईटी की अब तक की जांच रिपोर्ट पेश की जाएगी।