सीहोर की बुधनी में रहने वाला 13 साल का अंश लापता

सीहोर के बुधनी की गोकुलधाम कॉलोनी से 13 वर्षीय नाबालिग अंश तिवारी 9-जून-2025 को अपनी मां की डांट से नाराज होकर रात 11:30 से 1:00 बजे के बीच घर से कहीं चला गया।

सीहोर की बुधनी में रहने वाला 13 साल का अंश लापता
13 साल का अंश लापता

सीहोर के बुधनी की गोकुलधाम कॉलोनी से 13 वर्षीय नाबालिग अंश तिवारी 9-जून-2025 को अपनी मां की डांट से नाराज होकर रात 11:30 से 1:00 बजे के बीच घर से कहीं चला गया। जब वह घर वापस नहीं आया तो परिजनों ने उसे काफी खोजने का प्रयास किया। लोकिन कहीं नहीं मिला परेशान घरवालों ने बुधनी थाने में लापता होने की शिकायत दर्ज कराई। खोजबीन के दौरान 10 तारीख की सुबह इटारसी स्टेशन के पार्सल गोडाउन के रास्ते उसे बाहर जाते हुए देखा गया।

लगातार घर वालों की खोजबीन के बाद भी अंश का अभी तक कहीं पता नहीं चल सका है। और न ही किसी अपहरणकर्ता का फोन आया अंश के गायब होने के बाद से पिता विपिन तिवारी और माता नीलम तिवारी काफी परेशान हैं और बेटे के सही सलामत घर वापस आने की दुआ कर रहे हैं। साथ ही लोगों से अपील भी की है कि जिस किसी को भी अंश के बारे में पता चले दिए गए नंबरों पर सूचना दें

7522021111, 7754919300, 6393603546, 9125524444 9918988878 9