गुटखा व्यापारी किशोर वाधवानी को किडनैप करने की कोशिश

इंदौर में गुटखा व्यापारी किशोर वाधवानी के साथ सोमवार को प्रेम नगर में कुछ लोगों ने सरेराह झूमाझटकी की. और उन्हें जबरन कार में बैठाने की कोशिश की.

गुटखा व्यापारी किशोर वाधवानी को किडनैप करने की कोशिश
किशोर वाधवानी

इंदौर में गुटखा व्यापारी किशोर वाधवानी के साथ सोमवार को प्रेम नगर में कुछ लोगों ने सरेराह झूमाझटकी की. और उन्हें जबरन कार में बैठाने की कोशिश की. काफी देर तक सड़क पर ये विवाद चलता रहा, इस दौरान बीच बचाओ करने के लिए वाधवानी के गार्ड भी पहुंच गए.

किसी ने लोहे की रोड निकाल ली. इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें कोई शख्स गोली मारने की बात भी कर रहा है. सूत्रों के मुताबिक घटनाक्रम को लेकर बाद में दोनों पक्षों में समझौता होने की बात भी कही जा रही है.

बता दें इसके पहले भी जीएसटी में 500 करोड़ की ड्यूटी चोरी के संबंध में किशोर वाधवानी पर कार्रवाई हो चुकी है.