सड़क है नहीं, ‘हेलीकॉप्टर दो CM’ | Rewa News

रीवा जिले के गाड़ा गांव के ग्रामीणों ने सड़क और पुल की मांग करते-करते अब सीएम से हेलीकॉप्टर की मांग कर डाली है। आज़ादी के 76 साल बाद भी बुनियादी सुविधाओं से वंचित ये गांव अब पैदल भोपाल जाने की तैयारी में है। रिकॉर्ड में सड़क बन चुकी, जमीन पर सिर्फ मिट्टी! जांच का आश्वासन, लेकिन अब ग्रामीणों का सब्र टूट रहा है।