CRIME NEWS : पुलिस ने फ्लैट में जुए के अड्डे पर मारा छापा ,छत से कूदकर भागे जुआड़ी
रीवा शहर में अवैध गतिविधियों पर नकेल कसते हुए पुलिस ने अमहिया थाना क्षेत्र के द्वारिका नगर स्थित एक फ्लैट में देर रात जुए के अड्डे पर छापा मारा। पुलिस ने 6 से ज्यादा जुआड़ियों को गिरफ्तार कर लिया है। कुछ आरोपी पुलिस को चकमा देकर फ्लैट की छत से कूदकर फरार हो गए, जिनकी तलाश जारी है।

रीवा. शहर में अवैध गतिविधियों पर नकेल कसते हुए रीवा पुलिस ने अमहिया थाना क्षेत्र के द्वारिका नगर स्थित एक फ्लैट में देर रात जुए के अड्डे पर छापा मारा। पुलिस ने 6 से ज्यादा जुआड़ियों को गिरफ्तार कर लिया है। कुछ आरोपी पुलिस को चकमा देकर फ्लैट की छत से कूदकर फरार हो गए, जिनकी तलाश जारी है। मौके से नकदी राशि और 52 पत्तों की कई गड्डियां भी जब्त की। पुलिस इस गिरोह से जुड़े अन्य लोगों की पहचान और गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी है।
पुलिस की सख्त कार्रवाई के बाद शहर में हलचल
रीवा शहर के अमहिया थाना क्षेत्र के द्वारिका नगर स्थित फ्लैट में अवैध गतिविधियों पर नकेल कसते हुए पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह, नगर पुलिस अधीक्षक शिवाली चतुर्वेदी, और सिविल लाइन थाना प्रभारी कमलेश साहू के नेतृत्व में कार्रवाई की गई। इस कार्रवाई में फ्लैट के अंदर 12 से अधिक लोग ताश के पत्तों पर जुआ खेलते पाए गए। पुलिस ने 6 से अधिक जुआड़ियों को गिरफ्तार कर लिया है। कुछ आरोपी पुलिस को चकमा देकर फ्लैट की छत से कूदकर फरार हो गए, जिनकी तलाश जारी है। अवैध जुए के खिलाफ रीवा पुलिस की सख्त कार्रवाई के बाद शहर में हलचल मच गई है।
फरार आरोपी जल्द होंगे गिरफ्तार- सिंह
पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने बताया कि कुछ आरोपी छत से कूदकर फरार हो गए हैं, जिनकी तलाश विशेष पुलिस टीमों द्वारा लगातार दबिश देकर की जा रही है। उन्होंने कहा-जल्द ही सभी आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे। सूत्रों के मुताबिक यह फ्लैट सिर्फ रीवा ही नहीं, बल्कि पूरे आस-पास के जुआड़ियों का अड्डा बन चुका था। यहां नियमित रूप से बड़े स्तर पर जुए का आयोजन किया जाता था।