MP NEWS : शिक्षिका को पाक समर्थित वीडियो शेयर करना पड़ा महंगा, निलंबन आदेश जारी
पाकिस्तान के समर्थन में वीडियो शेयर करना सीहोर जिले की जावर निवासी शिक्षिका शहनाज परवीन को महंगा पड़ गया। शिक्षिका के खिलाफ शिकायत पर कार्रवाई करते हुए जिला शिक्षा अधिकारी ने शहनाज परवीन को मध्यप्रदेश सिविल सेवा नियमों के तहत निलंबित कर दिया है।

आष्टा/सीहोर. पाकिस्तान के समर्थन में वीडियो शेयर करना सीहोर जिले की जावर निवासी शिक्षिका शहनाज परवीन को महंगा पड़ गया। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने और बजरंग दल की शिकायत के बाद मामला जिला शिक्षा विभाग तक पहुंचा। मामला संज्ञान में आने के बाद शिक्षिका के खिलाफ शिकायत पर कार्रवाई करते हुए जिला शिक्षा अधिकारी संजय तोमर ने शहनाज परवीन को मध्यप्रदेश सिविल सेवा नियमों के तहत निलंबित कर दिया है।
पाकिस्तानी सैनिकों को अल्लाह अच्छा रखें- शिक्षिका परवीन
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मेहतवाड़ा में पदस्थ प्रयोगशाला शिक्षिका शहनाज परवीन को पाकिस्तान के सैनिकों के पक्ष में फेसबुक पर वीडियो साझा करना भारी पड़ गया। अनुविभागीय दंडाधिकारी कार्यालय, आष्टा से प्राप्त पत्र के अनुसार, शिक्षिका ने सोशल मीडिया पर पाकिस्तान के सैनिकों को समर्थन देते हुए वीडियो साझा किया, जिसमें कहा गया - पाकिस्तानी सैनिकों को अल्लाह अच्छा रखें।
मध्यप्रदेश सिविल सेवा नियमों के तहत निलंबित
इस वीडियो को भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 163 का उल्लंघन माना गया है। शासन द्वारा इसे भ्रामक, अपुष्ट सूचना फैलाने वाला, अनुशासनहीनता और गंभीर कदाचार की श्रेणी का कृत्य माना गया है। शिक्षिका ने म.प्र. सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम 03 (1)(2)(3) का उल्लंघन किया है। इन तथ्यों के आधार पर म.प्र. सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) नियम 1966 के नियम 9 के तहत शहनाज परवीन को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय, इछावर नियत किया गया है।