MP NEWS : लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई, रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ाई BPM

महानिदेशक लोकायुक्त योगेश देशमुख के मार्गदर्शन में लोकायुक्त पुलिस भोपाल इकाई ने रिश्वतखोरी के मामले में बड़ी कार्रवाई की है। टीम ने ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर (BPM) निशा अचले, सिविल हॉस्पिटल भेरूंदा नसरुल्लागं, सीहोर को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।

MP NEWS : लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई, रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ाई BPM
image source : google

सीहोर. महानिदेशक लोकायुक्त योगेश देशमुख (Director General Lokayukta Yogesh Deshmukh) के मार्गदर्शन में लोकायुक्त पुलिस भोपाल (Lokayukta Police Bhopal)  इकाई ने रिश्वतखोरी के मामले में बड़ी कार्रवाई की है। टीम ने ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर (BPM) निशा अचले (Nisha Achle) , सिविल हॉस्पिटल भेरूंदा नसरुल्लागंज (Civil Hospital Bherunda Nasrullaganj), सीहोर को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। शिकायत की सत्यता की पुष्टि के बाद ट्रैप टीम (Trap Team) गठित की गई थी। आरोपी के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम (Prevention of Corruption Act) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।

रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ाई BPM निशा अचले

शिकायतकर्ता नर्मदी अश्वारे, जो कि जिला सीहोर में CHO के पद पर कार्यरत हैं। उन्होंने शिकायत दर्ज कराई थी कि ब्लॉक में मौजूद 27 उप स्वास्थ्य केंद्रों से प्रत्येक से 2000 रुपये रिश्वत मांगी जा रही है। यह रिश्वत वार्षिक 50,000 रुपये की आवंटित राशि और 5000 रुपये वेलनेस एक्टिविटी फंड के बिल-वाउचर पास कराने के एवज में मांगी जा रही थी। शिकायत की जांच के बाद आरोप सही पाए जाने पर 16 मई 2025 को लोकायुक्त ट्रेप टीम गठित की गई और बीपीएम ( ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर) निशा अचले को उनके निवास स्थान के बाहर 6000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया।

ट्रेप टीम में शामिल अधिकारी

उप पुलिस अधीक्षक- दिलीप झारबडे। 

निरीक्षक- उमा कुशवाह। 

प्रधान आरक्षक- रामदास कुर्मी, नेहा परदेसी, यशवंत। 

आरक्षक- चैतन्य प्रताप सिंह। 

चालक- अमित विश्वकर्मा और हिम्मत सिंह।