Big News : मऊगंज में गहरे कुएं में गिरे 75 वर्षीय वृद्ध, 10 घंटे तक फंसे रहे, रेस्क्यू के बाद निकाला सुरक्षित बाहर
मऊगंज में एक 75 वर्षीय बुजुर्ग गहरे कुएं में गिर गए। 10 घंटे से अधिक समय तक फंसे रहने के बाद सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। रेस्क्यू ऑपरेशन करीब 6 घंटे चला, जिसमें एसडीईआरएफ की टीम ने अहम भूमिका निभाई।

मऊगंज. जिले से बड़ी खबर सामने आई है, जहां एक 75 वर्षीय बुजुर्ग गहरे कुएं में गिर गए। शाम तक जब वह घर नहीं पहुंचे तो घर वाले इधर-उधर ढूंढने लगे और जब कुएं में देखा तो बुजुर्ग कुएं के अंदर गिरा दिखा। परिजनों द्वारा ग्रामीणों को सूचना दी गई। ग्रामीणजनों ने पुलिस एवं तहसीलदार हनुमना को सूचित किया। राजस्व अमला पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचा। एसडीईआरएफ की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरु किया।
मऊगंज जिले के खटखरी गांव में शुक्रवार दोपहर एक हादसा हो गया, जहां 75 वर्षीय बुजुर्ग रामगोपाल कुशवाहा गहरे सुखे कुएं में गिर गए। बताया गया कि वह घर से निकले थे, लेकिन देर शाम तक वापस न लौटने पर परिजन उन्हें ढूंढने निकले। तलाश के दौरान गांव के ही एक कुएं में देखने पर रामगोपाल कुएं के अंदर गिरे हुए मिले। परिजनों ने तुरंत ग्रामीणों को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस व तहसीलदार हनुमना को सूचित किया गया। कुछ ही देर में राजस्व अमला व पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई। ग्रामीणों की मदद से बचाव कार्य किया गया।
करीब 6 घंटे चला रेस्क्यू ऑपरेशन
कुएं में गिरे 75 वर्षीय रामगोपाल कुशवाहा को 10 घंटे से अधिक समय तक फंसे रहने के बाद सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। रेस्क्यू ऑपरेशन करीब 6 घंटे चला, जिसमें एसडीईआरएफ की टीम ने अहम भूमिका निभाई। जवान रस्सी की मदद से कुएं में उतरे और बुजुर्ग को सावधानीपूर्वक बाहर निकाला। रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान कलेक्टर संजय कुमार जैन, एसपी दिलीप कुमार सोनी, एएसपी विक्रम सिंह और प्रशासन के कई अधिकारी मौके पर मौजूद रहे। बड़ी संख्या में ग्रामीण भी घटनास्थल पर जमा थे और राहत कार्य में सहयोग करते रहे। बुजुर्ग को बाहर निकालने के बाद तुरंत प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हनुमना भेजा गया, जहां उनकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है।
घर से निकले कुएं में मिले
बता दें कि मऊगंज जिले के खटखरी गांव निवासी 75 वर्षीय वृद्ध रामगोपाल कुशवाहा शुक्रवार की दोपहर घर से निकला था इसके बाद जब घर नहीं पहुंचा तो घर वाले इधर-उधर ढूंढने लगे और जब कुएं में देखे तो बुजुर्ग कुएं के अंदर गिरा दिखा। परिजनों द्वारा ग्रामीणों को सूचना दी गई। पहले ग्रामीणों द्वारा वृद्ध को सकरे सूखे गहरे कुएं से निकलने का प्रयास किया गया जब सफलता हासिल नहीं हुई तो पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों को सूचना दी गई। घटनास्थल पर पहुंचे स्थानीय प्रशासनिक अधिकारी एवं पुलिस जब वृद्ध को कुएं से निकलने में असफल रहे तो घटना की जानकारी जिले के कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक को दी गई। जानकारी मिलते ही मऊगंज कलेक्टर संजय कुमार जैन एवं पुलिस अधीक्षक दिलीप कुमार सोनी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह परिहार सहित दल बल के साथ मौके पर पहुंचे। जिला प्रशासन द्वारा कुएं में गिरे वृद्ध को निकालने के लिए एसडीआरएफ टीम को रीवा से बुलाया।