देर रात घर में घुसकर चारों की गैंग ने पार कर दिए लाखों के आभूषण
बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के पटना गांव की घटना

रीवा जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत चोरी की एक बड़ी वारदात सामने आई है जहां चोरों की गैंग ने पटना गांव में एक घर में घुसे और आलमारी से लाखों के आभूषण लेकर रफूचक्कर हो गए। बता दे वैवाहिक सीजन में चोर गिरोह की सक्रियता बढ़ गई है, आए दिन चोरी की वारदात को बदमाश अंजाम देकर पुलिस को चैलेंज दे रहे है, घटना की जानकारी पीडि़तों को सुबह हुई जिसके बाद उन्होने पुलिस को सूचना दी। सूचना के बाद पुलिस सहित एफएसएल की टीम भी मौके पर पहुंची और जरूरी साक्ष्य एकत्रित कर अज्ञात चोरों की तलाश शुरू कर दी है।
घटना की जानकारी पीडि़तों को बुधवार की सुबह उस वक्त हुई, जब घर की अलमारी खुली हुई थी और कमरों का सामान बिखरा पड़ा हुआ था। बताया गया कि चोरों द्वारा पार की गई कपड़ों से भरी पेटी घर से 200 मीटर दूर पड़ी मिली है। पीडि़त परिवार ने फिलहाल कई लाख रुपए कीमत के सोने चांदी के जेवरात चोरी होने की बात पुलिस को बताई है। बताया जा रहा है कि चोरों ने घर की अलमारी में रखें सास बहू और बेटी के जेवरातों पर हाथ साफ किया है। चोरी की यह घटना पटना गांव में रहने वाले संतोष सिंह के घर में हुई है। जानकारी के मुताबिक संतोष सिंह के घर में बीती रात अज्ञात चोरों ने धावा बोलते हुए चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दिया है, चोरों ने पीडि़त परिवार के घर से अलमारी में रखें सोने चांदी के जेवरात और नकदी रुपए पार कर दिए।
घटना के वक्त संतोष सिंह रिश्तेदारी में गए हुए थे, जबकि घर में उनकी पत्नी पुत्र और बहू मौजूद थे, बावजूद इसके चोरों ने चोरी की इस बड़ी वारदात को अंजाम दे डाला। घर के लोगों की जब सुबह नींद खुली तो उन्होंने पाया की अलमारी खुली हुई है और कमरों का सामान बिखरा पड़ा है ऐसे में चोरी की जानकारी होने के बाद इलाके में हडक़ंप मच गया। बताया जा रहा है कि चोरों ने पीडि़त परिवार के घर से सास बहू और बेटी के रखे हुए सोने चांदी के जेवरात को पार किया है, इसके साथ ही नकदी रुपए भी चोरी किए गए हैं। बैकुंठपुर पुलिस ने पीडि़त की शिकायत पर अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध चोरी का प्रकरण दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। वही आसपास के लोगों से पुलिस अब पूरे वारदात के संबंध में पूछताछ कर रही है।