रीवा: 110 करोड़ की मॉडल रोड दो साल में ही जर्जर
रीवा की 110 करोड़ की मॉडल रोड दो साल में ही जगह-जगह से टूट गई है। चोरहटा से रतहरा तक बनी सड़क पर गड्ढे और धंसाव दिखाई देने लगा है.
रीवा शहर की जिस 110 करोड़ रुपए की मॉडल सड़क को शहर की शान बताया गया था, वह अब महज दो साल में ही अपनी असली हालत दिखाने लगी है।
चोरहटा से रतहरा तक करीब 14 किलोमीटर लंबी इस सड़क पर जगह-जगह गड्ढे बन गए हैं, वहीं कई हिस्सों में 20 से 30 फीट तक सड़क धंस चुकी है। सड़क के कई हिस्सों पर कंक्रीट की गिट्टियां खुलने लगी हैं और धूल उड़ने से लोगों को आने जाने में दिक्कत हो रही है।

चोरहटा से लेकर गोडहर मोड़, जेपी मोड़ और संजय नगर नए बस स्टैंड के आगे सड़क की हालत सबसे खराब दिख रही है, यानि की भारी भरकम बजट और मॉडल सड़क का दावा अब मजाक बनकर रह गया है।
2 साल पहले बनी थी सड़क
PWD विभाग की निगरानी में इस सड़क का निर्माण साल 2021 में शुरू हुआ था और 2023 में विधानसभा चुनाव से ठीक पहले इसे पूरा कराया गया था। लगभग 9 करोड़ रुपए प्रति किलोमीटर की लागत से बनी यह सड़क पूरी तरह कंक्रीट की थी। निर्माण कार्य की गारंटी 5 वर्ष के लिए तय की गई थी, लेकिन सिर्फ दो साल में ही सड़क टूटने लगी है।
इस कंपनी ने किया था निर्माण
इस परियोजना का ठेका इंदौर की B R गोयल इंफ्रा लिमिटेड को मिला था। कंपनी ने शुरुआत में काम स्थानीय पेटी कॉन्ट्रैक्टर को सौंपा, लेकिन शिकायतें बढ़ने पर काम वापस लेकर खुद निर्माण कराया। अब जब सड़क की हालत बिगड़ने लगी है, तो विभाग और ठेकेदार दोनों जिम्मेदारी एक-दूसरे पर डाल रहे हैं।

साथ ही निर्माण प्रस्ताव में सड़क के दोनों ओर नालों और पेवर ब्लॉकों का काम भी शामिल था, लेकिन ज्यादातर जगह नाले नहीं बने और जहां पेवर ब्लॉक लगाए गए, वो मिट्टी में दब गए हैं।
लोगो का कहना है
स्थानीय नागरिकों का कहना है कि इतनी भारी राशि खर्च करने के बाद भी सड़क दो साल नहीं टिक सकी, जो भ्रष्टाचार और लापरवाही का साफ उदाहरण है। रोड का नाम मॉडल रखा गया है लेकिन इसमें गड्ढो के अलावा कुछ नहीं दिखता।

लोगों का कहना है कि सड़क पर बार-बार मलबा भरकर गड्ढे छिपाने की कोशिश की जा रही है, लेकिन कुछ ही दिनों में फिर धंसाव नजर आने लगता है।
जिम्मेदारो का कहना है
इस पूरी खबर पर जब हमने PWD के कार्यपालन यंत्री नितिन पटेल से बात की तो उन्होंने पूरी बात को नकार कर कह दिया की सड़क गुणवत्ता विहीन नहीं है, साथ ही उन्होंने ये भी कहा की 14 किलोमीटर रोड एक गुणवत्ता की नहीं बनाई जा सकती, पर मॉडल रोड गुणवत्ता पूर्ण है और उसमें कोई समस्या नहीं है।


