COVID CASES 2025: मंडला से रेफर महिला की कोरोना से मौत, प्रदेश में आंकड़ा 200 पहुंचा

मध्यप्रदेश में इस साल कोरोना से चौथी मौत एक गर्भवती महिला की हुई है, जो मंडला से जबलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर की गई थी। प्रदेश में अब तक कुल 200 केस सामने आए हैं, जिनमें 134 एक्टिव हैं। स्वास्थ्य विभाग ने सतर्क रहने और बचाव के उपाय अपनाने की अपील की है।

COVID CASES 2025: मंडला से रेफर महिला की कोरोना से मौत, प्रदेश में आंकड़ा 200 पहुंचा

मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण से इस वर्ष चौथी मौत की पुष्टि हुई है। यह घटना मंडला जिले के नारायणगंज क्षेत्र की हैं, जिसकी रविवार देर रात जबलपुर के मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। महिला को डिलीवरी के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था। सर्दी और खांसी के लक्षणों के चलते उसका कोरोना टेस्ट कराया गया था, जिसमें वह संक्रमित पाई गई।

सर्जरी के बाद जन्म दिया बच्चे को, फिर बिगड़ी हालत
महिला को पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद भी उसकी डिलीवरी की गई। उसने एक बच्चे को जन्म दिया, जिसके बाद उसे मेडिसिन वार्ड में शिफ्ट किया गया था। हालांकि, देर रात उसकी तबीयत बिगड़ गई और उसकी मौत हो गई। नवजात को फिलहाल मेडिकल कॉलेज के चाइल्ड वार्ड में भर्ती कराया गया है और उसकी निगरानी की जा रही है।

यह महाकौशल क्षेत्र में इस सीजन की कोरोना से पहली मौत है। वहीं, इस समय क्षेत्र में दो कोरोना पॉजिटिव मरीज आइसोलेशन में हैं।

रविवार, 15 जून को प्रदेश में कोरोना के 4 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही 2025 में अब तक कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 200 हो गई है। इनमें से 134 मरीज एक्टिव हैं, 62 रिकवर हो चुके हैं और अब तक 4 मौतें हो चुकी हैं।