भोपाल में मैरिज गार्डन में बम जैसे फटे 10 सिलेंडर, ब्लास्ट से मचा हड़कंप
भोपाल के भानपुर क्षेत्र में सोमवार रात को बड़ा हादसा हुआ। जहां एक मैरिज गार्डन में एक के बाद एक कुल 10 गैस सिलेंडर फटे। जानकारी मिलते दमकल की गाड़िया घटना स्थल पर पहुंची। आग को बुझाने में दमकल विभाग की टीम को दो घंटे की कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। तब जाकर आग पर काबू पाया गया। घटना के कारणों की जांच की जा रही है।

Bhopal Cylinder Blast. राजधानी भोपाल के भानपुर क्षेत्र में सोमवार रात को बड़ा हादसा हुआ। जहां एक मैरिज गार्डन में एक के बाद एक कुल 10 गैस सिलेंडर फटे। धमाके की आवाज सुनकर आसपास की कॉलोनियों में दहशत का माहौल बन गया। जानकारी मिलते दमकल की गाड़िया घटना स्थल पर पहुंची। आग को बुझाने में दमकल विभाग की टीम को दो घंटे की कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। तब जाकर आग पर काबू पाया गया। घटना के कारणों की जांच की जा रही है।
धमाके की आवाज से हिलीं दीवारें
भोपाल के भानपुर क्षेत्र के वार्ड 74 में स्थित स्थित सनराइज मैरिज गार्डन में सोमवार शाम हुए सिलेंडर धमाकों से रिहायशी इलाकों में दहशत फैल गई। मैरिज गार्डन में एक के बाद एक कुल 10 गैस सिलेंडर फटे, जिससे जोरदार धमाके हुए और आसपास क्षेत्र में धुआं फैल गया, जिससे स्थिति और भयावह हो गई। जोरदार धमाकों की आवाज से कई घरों की दीवारें हिल गईं, जिससे घबराए लोग तुरंत अपने घरों से बाहर निकल आए। पुलिस और राहत एवं बचाव दल तत्काल मौके पर पहुंचे और स्थिति पर नियंत्रण पाने में सहायता की। घटना के कारणों की जांच की जा रही है।
दहशत में घरों से बाहर भागे लोग
भानपुर क्षेत्र स्थित सनराइज मैरिज गार्डन में सोमवार शाम हुए सिलेंडर धमाकों से रिहायशी इलाकों में दहशत फैल गई। जोरदार धमाकों की आवाज से कई घरों की दीवारें हिल गईं, जिससे घबराए लोग तुरंत अपने घरों से बाहर निकल आए। स्थानीय रहवासी ने बताया- गार्डन से हमारा घर सटा हुआ है। टंकी फटते ही हम घर छोड़कर भागे। जब यहां शादी होती है, तब हम घंटों घरों में कैद हो जाते हैं। इस घटना ने रिहायशी इलाकों में चल रहे अवैध मैरिज गार्डनों और गैस रिफिलिंग जैसे खतरनाक कार्यों पर सवाल खड़े कर दिए हैं। धमाके के बाद फैले धुएं और आग की वजह से पूरे इलाके में अफरा-तफरी और डर का माहौल बन गया। प्रशासन ने जांच शुरू कर दी है और दोषियों पर सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
अवैध रूप से चल रहा था मैरिज गार्डन
प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, यह गार्डन पिछले दो वर्षों से अवैध रूप से रिहायशी क्षेत्र में संचालित हो रहा था। इसके खिलाफ स्थानीय निवासियों द्वारा लगातार शिकायतें की जाती रही थीं। रहवासियों ने बताया कि धमाके से कई घरों की दीवारें हिल गईं और लोगों को बचने के लिए घरों से बाहर भागना पड़ा। अब गार्डन संचालक रोहित साहू के खिलाफ प्रशासनिक और कानूनी कार्रवाई की मांग तेज़ हो गई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रशासन ने पहले चेतावनियों और शिकायतों को गंभीरता से लिया होता, तो यह बड़ा हादसा रोका जा सकता था।